वोट का सही इस्तेमाल करने की दी जानकारी

सरदार बहादुर अमींचद सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजवाड़ा में नेशनल वोटर दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:41 PM (IST)
वोट का सही इस्तेमाल करने की दी जानकारी
वोट का सही इस्तेमाल करने की दी जानकारी

जेएनएन, होशियारपुर : सरदार बहादुर अमींचद सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजवाड़ा में नेशनल वोटर दिवस मनाया गया। इसमें अंशिका, शिवानी, आंचल, सोनिका, कुनाल, ईशा, रिषभ, जैसमीन आदि बच्चों ने विचार पेश किए। अंशिका ने बताया कि कैसे वोट का सही प्रयोग करना चाहिए।

शिवानी ने बताया कि वोट का सोच समझकर प्रयोग करें और अच्छे नेता को ही वोट दें। ईशा ने बताया कि हमारे लिए वोट देना कितना जरूरी है। रिषभ ने वोट का महत्व बताया। इसके अलावा अनुज वासुदेवा ने बच्चों को वोटर दिवस में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रिसिपल राम मूर्ति शर्मा ने विद्यार्थियों को मताधिकार की जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल अध्यापक राज कुमार, देसराज, कुंदन सिंह, ब्रजेश पाल, हरभजन कौर, जसवीर कौर, चंद्रकांता, सुष्मा, सुमन, लक्की, अमित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी