पीजीआइ सेटेलाइट की मांग के लिए अनशन जारी

शिवम शर्मा द्वारा मेडिकल कॉलेज व पीजीआइ सेटेलाइट की मांग को लेकर चलाई जा रही क्रमिक भूख हड़ताल सोमवार को 33वें दिन में प्रवेश कर गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:53 PM (IST)
पीजीआइ सेटेलाइट की मांग के लिए अनशन जारी
पीजीआइ सेटेलाइट की मांग के लिए अनशन जारी

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : शिवम शर्मा द्वारा मेडिकल कॉलेज व पीजीआइ सेटेलाइट की मांग को लेकर चलाई जा रही क्रमिक भूख हड़ताल सोमवार को 33वें दिन में प्रवेश कर गई है। आज प्रेम शर्मा क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठीं। शिवम शर्मा ने बताया कि भूख हड़ताल की टीम अपने क्षेत्र के विधायक अरुण डोगरा से मिली। पूरी फाइल जिसमें सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं व ग्राम पंचायतों के समर्थन पत्र सम्मिलित हैं। जिसमें स्पष्ट एक ही मांग है कि तलवाड़ा को मेडिकल कॉलेज या पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर दिया जाए। क्रमिक अनशन की टीम ने विधायक अरुण डोगरा से मांग की कि जब तक मेडिकल कॉलेज तथा पीजीआइ सेटेलाइट की सुविधा उपलब्ध नही होती। तब तक बीबीएमबी अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम उपलब्ध करवाई जाए, ताकि आम जनता को कुछ राहत मिल सके। इस अवसर पर विधायक डोगरा ने अपनी और से हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री-श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत सतीश वत्स, रोशन लाल सूद, ठाकुर कुलवंत सिंह, अश्विनी चड्ढा, ठाकुर जनमेज सिंह, नवीन रिहान इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी