नाकेबंदी के दौरान पुलिस पर फाय¨रग करने वाले दो लुटेरे काबू

नाकेबंदी के दौरान पुलिस पर फाय¨रग करके भागने वाले दो आरोपितों को काबू कर थाना टांडा की पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 12:21 AM (IST)
नाकेबंदी के दौरान पुलिस पर फाय¨रग करने वाले दो लुटेरे काबू
नाकेबंदी के दौरान पुलिस पर फाय¨रग करने वाले दो लुटेरे काबू

संवाद सहयोगी, टांडा : नाकेबंदी के दौरान पुलिस पर फाय¨रग करके भागने वाले दो आरोपितों को काबू कर थाना टांडा की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान राजेश कुमार उर्फ गौरव पुत्र सतपाल निवासी मकान नंबर 918 नजदीक जंडमल स्कूल कपूरथला, तरणजीत ¨सह उर्फ तरण पुत्र जो¨गदर ¨सह निवासी तलवाड़ा भुलत्थ जिला कपूरथला के रूप में हुई है। थाना प्रभारी एसआइ विक्रम ¨सह ने बताया कि गत दिवस उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक जोकि इलाके में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं, दसूहा से किसी वारदात को अंजाम देकर टांडा की तरफ भागे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव बैंस अवान के पास नाकेबंदी कर दी। उन्होंने वहां पर वाहनों को रोककर चे¨कग शुरू कर दी। इस दौरान जब दोनों मोटरसाइकिल सवार नाके के पास आए तो पुलिस की नाकेबंदी को देखकर पीछे की तरफ भागने लगे, लेकिन जब पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया तो उन्होंने हवाई फायर कर दिया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह गांव मन्नण की तरफ भाग गए और उन्होंने पुलिस बल के साथ उनका पीछा करना शुरू कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों से असलहा भी बरामद किया है। जानकारी देते हुए विक्रमजीत ¨सह ने बताया कि उन्होंने आरोपितों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है और प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने कुछ वारदातों को कबूल किया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों से इलाके में हुई बड़ी वारदातों की जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने आरोपितों पर असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी