चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आगाज, मुकाबले करवाए

श्री गुरु गोबिद सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेगपुर कमलुह में चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आगाज हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:17 AM (IST)
चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आगाज, मुकाबले करवाए
चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आगाज, मुकाबले करवाए

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : श्री गुरु गोबिद सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेगपुर कमलुह में चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आगाज हो गया। फेस्टिवल का आगाज कॉलेज के चेयरमैन इंजी. परमजीत सिंह, वाइस चेयरपर्सन अरविदर कौर एवं डायरेक्टर ऑफ यूथ वेलफेयर पंजाब यूनिवर्सिटी डॉ. निर्मल जोरा के नेतृत्व में हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जरनल जीएस शेरगिल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यूथ फेस्टिवल के प्रथम दिन आन स्टेज आइटम में शब्द गायन, भजन, गीत, गजल, ग्रुप संगीत, शास्त्रीय संगीत आदि तथा ऑफ स्टेज आइटम में क्रिएटिव टाइटिग कविता, निबंध सुंदर लिखावट, फोटो ग्राफी, पेंटिग, क्विज आदि के मुकाबले करवाए गए। होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए मुख्य मेहमान लेफ्टिनेंट जरनल जीएस शेरगिल ने कहा कि ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रिसिपल डॉ. पीआर कामरान, वाइस प्रिसिपल हर्मिट कौर व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी