आमदन का कुछ हिस्सा सोसायटी को दें किसान : संघा

आजाद किसान कमेटी दोआबा होशियारपुर के जिलाध्यक्ष हरबंस सिंह संघा ने सुतेहरी रोड पर चल रहे धरने पर जानकारी दी कि पिछले दिनों किसानों को अपील की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:58 AM (IST)
आमदन का कुछ हिस्सा सोसायटी को दें किसान : संघा
आमदन का कुछ हिस्सा सोसायटी को दें किसान : संघा

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : आजाद किसान कमेटी दोआबा होशियारपुर के जिलाध्यक्ष हरबंस सिंह संघा ने सुतेहरी रोड पर चल रहे धरने पर जानकारी दी कि पिछले दिनों किसानों को अपील की गई थी। इसमें कहा गया था कि गेहूं के सीजन के दौरान जो किसान दान करने के लिए हिस्सा निकालते हैं, वो आमदन का हिस्सा धन धन श्री गुरु रामदास लंगर सोसायटी पुरहीरां, जिला होशियारपुर को भेंट करें। अध्यक्ष हरबंस सिंह संघा की अपील पर लकसीहां, लालपुर, माहला, जागनीवाल, बढेला, रहल्ली, मुग्गो पट्टी, गोपालियां, रुपोवाल आदि गांवों से 42 बोरियां गेहूं व पिछले हफ्ते में गांव राजपुर भाइयां से 62 क्विंटल, गांव काहरी साहरी से 65 क्विंटल व गांव हुक्करां से 20 क्विंटल गेहूं लंगर में पहुंचाई गई। प्रधान संघा की अपील पर मोर्चे के उपप्रधान ने भी 11000 रुपये का राशन भेंट किया। मोर्चे के अध्यक्ष सुखपाल सिंह साहरी व उपप्रधान कुलभूषण प्रकाश सिंह सैनी ने जानकारी दी कि लंगर सोसायटी पुरहीरां, होशियारपुर की ओर से दिल्ली के सिघु बार्डर व पंजाब में जो अन्य संघर्ष मोर्चे चल रहे हैं वहां पर लंगर पहुंचाया जाता है। अब सोसायटी ने सिघु बार्डर पर स्थायी लंगर व पीजा की सेवा शुरू कर दी गई है। अध्यक्ष हरबंस सिंह संघा ने अपील की कि डेरों में गेहूं यां अन्य सामग्री दान देने की जगह धन-धन श्री गुरु रामदास लंगर सोसायटी पुरहीरां को सहयोग देने के लिए आगे आएं ताकि आंदोलन जारी रखकर पंजाब की किसानी को बचाया जा सके। धरनों में कनक पहुंचाने की सेवा अध्यक्ष हरबंस सिंह संघा, हरपाल सिंह नंबरदार बलेदां, दलजीत सिंह गोपालियां, सुखपाल सिंह काहरी व सतनाम सिंह बस्सी ने निभाई।

chat bot
आपका साथी