सुबह मरीज पहुंचे तो इस हाल में मिला डॉक्टर, देखकर लोग रह गए दंग

गांव लेहली कलां की डिस्पेंसरी में तैनात डॉक्टर निर्वस्त्र होकर सोया मिला। सुबह लोग जब दवाई लेने डिस्पेंसरी पहुंचे तो डॉक्टर को इस हाल में देखकर दंग रह गए।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 09:04 PM (IST)
सुबह मरीज पहुंचे तो इस हाल में मिला डॉक्टर, देखकर लोग रह गए दंग
सुबह मरीज पहुंचे तो इस हाल में मिला डॉक्टर, देखकर लोग रह गए दंग

जेएनएन, होशियारपुर। थाना चब्बेवाल के तहत पड़ते गांव लेहली कलां की डिस्पेंसरी में तैनात डॉक्टर गत सुबह निर्वस्त्र होकर सोया मिला। सुबह लोग जब दवाई लेने डिस्पेंसरी पहुंचे तो डॉक्टर को इस हाल में देखकर दंग रह गए। डॉक्टर की इस हरकत पर लोगों ने उसे जमकर लताड़ लगाई और एडीसी से शिकायत कर दी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर नशे में धुत्त था। लोगों के समझाने पर वह गालियां निकालने लगा और हाथापाई करने लगा। हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को साथ ले जाकर सिविल अस्पताल होशियारपुर में मेडिकल करवाया।

लोगों की शिकायत पर एडीसी हरवीर सिंह ने जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी बुद्धिराज को सचिव रणजीत सिंह व क्लर्क अजय कुमार को साथ लेकर डिस्पेंसरी भेजा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि डॉक्टर ने सिर्फ लोअर पहना था जो कि लोगों ने उसे जबरदस्ती पहनाया था। डिस्पेंसरी में दवाइयां इधर-उधर बिखरी पड़ी थीं। डॉक्टर ने जिला परिषद टीम के साथ भी गाली-गलौज की।

इस पर टीम ने पुलिस को बुलाया। पुलिस को सचिव रणजीत कुमार ने बताया कि डॉक्टर का नाम कर्मवीर सिंह है और वह एमबीबीएस डिग्रीधारक है। नशे की हालत में होने के कारण उसे मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर लाया गया। गांव लेहली कलां के पंचायत सदस्य जीत सिंह ने बताया कि डॉक्टर पहले भी ऐसी हरकतें करता रहता था।

डिस्पेंसरी में गांव के ही लोग एनआरआइ लोगों से पैसे इकट्ठा कर दवाइयां लाकर देते हैं। वीरवार सुबह जब कुछ लोग दवाई लेने डिस्पेंसरी पहुंचे तो देखा कि सभी दवाइयां बिखरी पड़ी थीं और डॉक्टर बिना कपड़ों के नशे की हालत में था।

शराब पीने का आदी है डॉक्टर : एडीसी

एडीसी हरवीर सिंह का कहना है कि डॉ. कर्मवीर सिंह होशियारपुर का ही रहने वाला है और शराब पीने का आदी है। पहले भी उसकी शिकायतें मिली थीं। उसका मेडिकल करवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ेंः आप विधायक पर हमला करनेवाले अजविंदर-बचितर को हुई है उम्रकैद, जमानत पर हैं 

chat bot
आपका साथी