मलेरिया दिवस पर बच्चों में मुकाबले करवाए

जेएनएन, होशियारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 04:18 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 04:18 PM (IST)
मलेरिया दिवस पर बच्चों में मुकाबले करवाए
मलेरिया दिवस पर बच्चों में मुकाबले करवाए

जेएनएन, होशियारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर ¨प्रसिपल इंदिरा रानी की अध्यक्षता में एक साइकिल रैली निकाली गई तथा बच्चों के क्विज व चित्रकला मुकाबले करवाए गए। साइकिल रैली को रवाना करते हुए ¨प्रसिपल इंदिरा रानी ने कहा कि केवल सफाई रखकर ही हम मलेरिया से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मलेरिया से मिलते लक्षण नजर आएं तो तुरंत डाक्टरी जांच करवानी चाहिए। डॉक्टर की सलाह से इलाज करना चाहिए। अपनी मर्जी से अनुसार इलाज बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। इससे पहले सेमिनार को संबोधित करते हुए अंकुर शर्मा ने कहा कि हमें कहीं भी गंदा पानी जमा नहीं होने देना चाहिए क्योंकि इसी में मच्छर पनपता है और बाद में मलेरिया का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि हमें घरों की छतों, टायरों व गलियों में अगर कहीं पानी खड़ा है तो उसे निकाल देना चाहिए। इसके अलावा रात को सोते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए। इस मौके लैक्चरार संदीप सूद, डा. बल¨वदर कौर, रजनी, राजीव कुमार, सुनीता, बलवीर, रजनीश डडवाल, इंदू काजल, परमजीत कौर, रछपाल ¨सह, जसप्रीत कौर, बलवीर ¨सह, रजनीश, राज कुमार, पुलकिता, आकाशदीप कौर, कंवलदीप कौर, दलजीत कौर, रीतू वर्मा, सुनील कुमार, मुकेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी