अपने पद से इस्तीफा दें कैप्टन अमरिदर सिंह: अंजना

पवित्र ग्रंथ श्री गुटका साहिब जी को हाथ में ले कर कांग्रेस के कप्तान अमरिद्र सिंह ने शपथ ली थी कि पंजाब से नशा सौ दिन में खत्म कर देंगे पर हुआ कुछ नहीं ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 10:21 PM (IST)
अपने पद से इस्तीफा दें कैप्टन अमरिदर सिंह: अंजना
अपने पद से इस्तीफा दें कैप्टन अमरिदर सिंह: अंजना

संस, हाजीपुर: पवित्र ग्रंथ श्री गुटका साहिब जी को हाथ में ले कर कांग्रेस के कप्तान अमरिद्र सिंह ने शपथ ली थी कि पंजाब से नशा सौ दिन में खत्म कर देंगे, पर हुआ कुछ नहीं । भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अंजना कटोच ने कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैंड हाजीपुर के पास पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है। जहरीली शराब पीने से मजदूर व गरीब लोगों ने अपनी जान खो दी थी, क्या इसमें किसी पंजाबी को लगा कि पंजाब नशा मुक्त हो गया है। सरकार इस पर इतनी गंभीर होती तो उनके ही दो सांसद पंजाब के राज्यपाल से अपनी ही सरकार के खिलाफ न जाते। इसके लिए उनको साधुवाद करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सच्चाई सामने रखी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है, इससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इसमें वह नाकाम सिद्ध हुए हैं। इसलिए मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें। इस दौरान पंजाब महिला मोर्चा की उप प्रधान नेक मिन्हास, शुक्ला महाजन, सुमन ठाकुर, पिकी रानी, रेखा रानी, बेबी मेहता, सतीश डडवाल, मंडल कार्यकारिणी मेंबर जोली राणा, दलजीत सिंह, रेखा रानी, सीमा देवी, निर्मल कांता, सुदेश कुमारी पूर्व मंडल प्रधान महिला मोर्चा व पूर्व सरपंच कमलेश कुमारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी