भाजपा ने रोष मार्च निकालकर फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

होशियारपुर पंजाब सरकार द्वारा केंद्र की गरीबों एवं मध्यम वर्गीय लोगों के इलाज के ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 05:14 PM (IST)
भाजपा ने रोष मार्च निकालकर फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
भाजपा ने रोष मार्च निकालकर फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

जेएनएन, होशियारपुर

पंजाब सरकार द्वारा केंद्र की गरीबों एवं मध्यम वर्गीय लोगों के इलाज के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना लागू न करने के रोष स्वरूप भारतीय जनता पार्टी होशियारपुर द्वारा रोष मार्च किया गया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी योगेश कुमरा ने दी है। उन्होंने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. रमन घई की अध्यक्षता में किए गए इस रोष मार्च के समापन पर घंटाघर चौक पर पंजाब सरकार का पुतला भी फूंका गया।

इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर उन्हें बेहतर इलाज मुहैया करवाने के लिए आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना देश में लागू की है। इस योजना के तहत हर जरूरतमंद का 5 लाख रुपये तक के इलाज के लिए सेहत बीमा किया जाता है। मगर, दुख की बात है कि पंजाब को छोड़कर समस्त राज्य सरकारों ने इस योजना को लागू कर दिया है। पंजाब सरकार का इस सेहत बीमा योजना को लागू न करना कांग्रेस सरकार का गरीब व जनविरोधी होना दर्शाता है।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. रमन घई ने पंजाब कांग्रेस सरकार की कड़े शब्दों में ¨नदा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई केंद्रीय योजनाओं को लागू न करने से गरीबों को उत्पीड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने आटा-दाल योजना के लिए कई लोगों का राशन बिना किसी सर्वे के बंद कर दिया है। वहीं आयुष्मान भारत बीमा योजना पंजाब में लागू न कर प्रदेश की जनता से जो धोखा किया है, उसके लिए लोग कभी भी कांग्रेस सरकार को माफ नहीं करेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कौंसिल सदस्य विजय अग्रवाल, महामंत्री एडवोकेट डीएस बागी, गोपी चंद कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्बजीत कौर, कुलभूषण सेठी, संजीव पंचनंगल, सचिव डॉ. राज कुमार सैनी, दीपक प्रभाकर, एसएम सिद्धू, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी व नव¨जदर बेदी, अजय चोपड़ा, कुलदीप मुरगई, हर¨जदर डांडिया, डॉ. वशिष्ट कुमार, जौली, होशियार ¨सह धामी, चमन लाल, दलजीत ¨सह, महासचिव डा. पंकज शर्मा, मन¨जदर सियान, कमलजीत कौर, गुर¨मदर कौर, संदीप कौर, शाम सैनी, र¨वदर फौजी, चेतन सूद, हरजीत ¨सह सहित भाजपा नेता दीपक शारदा, गगन सैनी, मनप्रीत ¨सह, अश्विनी छोटा, अक्षय कुमार, बलजीत राजा, कुलदीप धामी, पवन शर्मा, मनोज माटा, मनप्रीत ¨सह कटारिया, नरेश कोच, यशु जैन, जसवीर ¨सह, सन्नी ठाकुर, सुनील सेठी, गगन ¨सह, परमेश्वर पंडित, ज्ञानी राम, गुरप्रीत धामी सहित बड़ी सं या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी