पार्षद बिट्टू ने वार्ड-42 में करवाई फॉ¨गग

होशियारपुर, वार्ड नंबर 42 में पड़ते हर मोहल्ला एवं गली में फा¨गग करवाई जाएगी तथा यह कार्य निरंतर जारी है। ताकि लोगों को डेंगू जैसी भयंकर बीमारी से बचाया जा सके। उक्त जानकारी पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने वार्ड के मोहल्ला तुलसी नगर एवं शास्त्री नगर में फा¨गग करवाने दौरान दी। उन्होंने कहा कि इन दिनों में डेंगू मच्छर का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 03:47 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 03:47 PM (IST)
पार्षद बिट्टू ने वार्ड-42 में करवाई फॉ¨गग
पार्षद बिट्टू ने वार्ड-42 में करवाई फॉ¨गग

जेएनएन, होशियारपुर

वार्ड-42 में पड़ते हर मोहल्ले एवं गली में फॉ¨गग करवाई जाएगी, ताकि लोगों को डेंगू जैसी भयंकर बीमारी से बचाया जा सके। यह जानकारी पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने वार्ड के मोहल्ला तुलसी नगर व शास्त्री नगर में फॉ¨गग करवाने के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इन दिनों में डेंगू मच्छर का हमला बढ़ जाता है तथा समय पर फॉ¨गग होने से उसे पैदा होने से रोका जा सकता है। पार्षद भाटिया ने कहा कि उनके लिए वार्ड से जुड़ी समस्याओं को हल करवाना ही उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वह हर समय तत्पर रहते हैं। इस दौरान लोगों ने फॉ¨गग करवाने के लिए पार्षद बिट्टू का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेश राजू, शिव पाल ¨सह, रिक्की कटारिया व नीरु ग्रोवर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी