कॉरिडोर खुले हुए 100 दिन, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 हजार से भी कम

प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श पवित्र धरती श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए कॉरिडोर खुलने के 100 दिन पूरे हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:07 AM (IST)
कॉरिडोर खुले हुए 100 दिन, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 हजार से भी कम
कॉरिडोर खुले हुए 100 दिन, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 हजार से भी कम

महिदर सिंह अर्लीभन्न,डेरा बाबा नानक

प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श पवित्र धरती श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए कॉरिडोर खुलने के 100 दिन पूरे हो गए हैं। लेकिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 हजार भी पूरा नहीं हो सका।

नौ नवंबर से डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सीमा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन करके खोले रास्ते के 100वें दिन 249 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्रीकरतापुर साहिब जी के दर्शन किए। अब तक कुल 49715 श्रद्धलु करतारपुर साहिब के दर्शन कर चुके हैं। काबिलेजिक्र है कि नवंबर में 17676, दिसंबर में 19897 और जनवरी में 9982 श्रद्धालुओं ने श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए। नौ फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक 2160 श्रद्धलुओं ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन किए। गुरुद्वारा श्रीकरतारपुर साहिब जी के दर्शनों के लिए दिनों दिन कम हो रही श्रद्धालुओं की संख्या संबंधी गुरुद्वारा श्रीकरतारपुर साहिब जी के दर्शन करके लौटे श्रद्धालु बलदेव सिंह, हरकंवलप्रीत, बचित्र सिंह, रणबीर सिंह, सर्बपाल सिंह, हरजिदर सिंह, परमिदर सिंह, अदय सिंह के अलावा श्रीकरतारपुर रावी दर्शन अभिलाषी संस्था के महासचिव गुरिदर सिंह बाजवा, सुखमणि सेवा सोसायटी के प्रधान बलदेव सिंह शाहपुर ने बताया कि अधिकतर संगत के पास पासपोर्ट न होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या कम हो रही है। इस मौके पर मनदीप सिंह, सतनाम सिंह, गुरबचन सिंह, हरदेव सिंह,गुरविदर सिंह आदि उपस्थित थे। पासपोर्ट की शत के कारण कम है श्रद्धालुओं की संख्या

उन्होंने बताया कि सीमावर्तीय क्षेत्र से सबंधित लाखों श्रद्धालु पिछले लंबे समय से भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा डेरा बाबा नानक पर बने दर्शन स्थल पर हर अमावस्या मौके श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने संबंधी अरदास करते थे। लेकिन रास्ता खुलने के बाद पासपोर्ट की शर्त के कारण वे दर्शन करने से वंचित हैं। उनकी ओर से पाकिस्तान सरकार द्वारा पासपोर्ट की शर्त खत्म करने संबंधी कहा गया है। भारत सरकार को भी पासपोर्ट की शर्त खत्म करके आधार कार्ड की शिनाख्त पर श्रद्धलुओं को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जी के दर्शन करने की अनुमति देनी चाहिए। 20 डॉलर की फीस कम करने की मांग

गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब डेरा बाबा नानक के मैनेजर रणजीत सिंह ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन करने वाले श्रद्धलुओं के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में सर्दी के मौसम दौरान 500 श्रद्धालुओं के गर्म बिस्तर व गद्दों का प्रबंध किया गया था। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से माग की कि श्रीकरतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं से ली जाने वाली 20 डॉलर की फीस कम की जाए।

chat bot
आपका साथी