दूध की मिलावटखोरी को रोकने की अपील

संवाद सहयोगी दीनानगर डेयरी विभाग ने श्री सनातन धर्म सभा दीनानगर के सहयोग से गली गुज्जरां समीप दशहरा ग्राउंड दीनानगर में दूध खपतकार जागरूा कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 04:47 PM (IST)
दूध की मिलावटखोरी को रोकने की अपील
दूध की मिलावटखोरी को रोकने की अपील

संवाद सहयोगी, दीनानगर

डेयरी विभाग ने श्री सनातन धर्म सभा दीनानगर के सहयोग से गली गुज्जरां समीप दशहरा ग्राउंड दीनानगर में दूध खपतकार जागरूा कैंप लगाया। कैंप में खपतकारों से 52 दूध के सैंपल एकत्र किए गए। इन नमूनों को टेस्ट के लिए वेरका प्लांट गुरदासपुर में भेजा गया। डिप्टी डायरेक्टर बलविदरजीत ने बताया कि दूध की मिलावटखोरी को रोकने के लिए समाज सेवी संस्थाएं आगे आएं। उधर, वेरका मिल्क प्लांट गुरदासपुर में दूध की मुफ्त सैंपलिग की जाती है। सभा प्रधान मुनीश महाजन भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी