पूरे दिन हुई हल्की बारिश, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल

जिले में वीरवार को दिन भर हल्की बारिश हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:06 AM (IST)
पूरे दिन हुई हल्की बारिश, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल
पूरे दिन हुई हल्की बारिश, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल

सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर

जिले में वीरवार को दिन भर हल्की बारिश हुई। सुबह लोगों की आंखें खुली तो बूंदाबांदी हो रही थी, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हुई। दिन भर की बारिश से मौसम में काफी बदलाव आया और तापमान करीब चार डिग्री गिरने से सर्दी एकदम से बढ़ गई है। बाजार में भी कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ। लेकिन यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक बताई जा रही है। शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

वीरवार को सुबह से शाम तक करीब 17 एमएल बारिश दर्ज की गई है। इससे अधिकतम तापमान 17 डिग्री से लुढ़ककर 13 और न्यूनतम 11 डिग्री पर आ गया। इससे ठंड बढ़ गई। पूरे दिन बारिश होने से अधिकतर लोग घरों में ही डुबके रहे। स्कूल में जाने वाले बच्चों व काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले साल के मुकाबले पांच डिग्री कम रहा तापमान

12 दिसंबर 2018 को जिले में तापमान 18 डिग्री था, जोकि 2019 में बारिश के कारण पांच डिग्री कम होकर 13 डिग्री पर आ गया है। इससे सर्दी एकदम से बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी पूरे दिन बारिश और शनिवार व रविवार को बादल छाए रहने की संभावना है। सोमवार को मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर रखें : डॉ. चेतना

बच्चों के विशेषज्ञ डॉ. चेतन नंदा ने बताया कि बारिश के दौरान बच्चों का पूरी तरह से ध्यान रखें। उन्हें गर्म कपड़े पहनाकर रखें और रात को उनके कमरे की खिड़कियां अच्छी तरह से बंद रखें, ताकि उन्हें ठंडी हवा न लग सके। बारिश के दौरान बच्चों के खानपान की भी पूरा ध्यान रखें। अगर इसके बावजूद भी बच्चों को खांसी, जुकाम या बुखार की समस्या आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर जरूरी न हो तो बच्चों को बारिश में घर से बाहर न जाने दें। गन्ना छोड़ सभी फसलों को फायदा

कृषि अधिकारी डॉ. अमरीक सिंह ने बताया कि बारिश के कारण केवल गन्ने की कटाई थोड़ी प्रभावित हो सकती है। शेष सभी फसलों के लिए बारिश वरदान की तरह है। बारिश से फसलों को महसूस की जा रही पानी की कमी अब पूरी हो जाएगी। बारिश गेहूं, गन्ने व हरे चारे सहित सब्जियों के लिए भी लाभदायक है। फसलें कई तरह की बीमारियों से बच जाएंगी। खाली बैठे रहे दुकानदार

व्यापारी विनोद कुमार, अश्विनी महाजन, पवन कुमार व अशोक महाजन ने बताया कि वीरवार को बारिश के कारण अधिकतर लोग घरों से बाहर नहीं निकले। इससे वे खाली बैठे रहे। बाजार में काफी मंदी का दौर रहा। मंदी के कारण दुकानदारों को अपनी रोजाना की देनदारियां देने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी