Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Batala News: बटाला रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना अनिश्चित कालीन शुरू, 150 किसान रेलवे स्टेशन पर जमा

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 12:29 PM (IST)

    पंजाब के बटाला में रेलवे स्‍टेशन पर किसानों का धरना अनिश्चित कालीन शुरू कर दिया है। किसानों ने खाने के लिए लंगर बनाना शुरू कर दिया है और इस समय करीब 150 किसान रेलवे स्टेशन पर जमा हो चुके है।

    Hero Image
    बटाला रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना अनिश्चित कालीन शुरू

    जागरण संवाददाता, बटाला: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से बटाला रेलवे स्टेशन की रेलवे ट्रेक पर टेंट लगा अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने खाने के लिए लंगर बनाना शुरू कर दिया है और इस समय करीब 150 किसान रेलवे स्टेशन पर जमा हो चुके है। आज जिला गुरदासपुर के किसान इस धरने में शामिल हो रहे है जबकि कल अमृतसर जिले की ड्यूटी लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर-पठानकोट ट्रैन रुट जाम

    रेलवे ट्रेक पर टेंट लगा कर धरना देने के कारण इस रूट पर सुबह सवा नो बजे के बाद सभी ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। जबकि 7 ट्रैन सुबह 5 बजे से 9:25 तक इस रूट से जा चुकी थी। ट्रेन रद्द होने के कारण कोई भी यात्री रेलवे स्टेशन पर नहीं आया। ज्यादातर यात्री बस के रास्ते अपने गंतव्य की तरफ जा रहे हैं।

    नोट: यह खबर अपडेट की जा रही है।