Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रजापति समाज ने विभिन्न मुद्दों पर किया विचार-विमर्श

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 05:58 PM (IST)

    दक्ष प्रजापति सेवा समिति द्वारा आयोजित सीनियर प्रजापति सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रजापत समाज के नेता संजीव तलवार पहुंचे।

    Hero Image
    प्रजापति समाज ने विभिन्न मुद्दों पर किया विचार-विमर्श

    संवाद सूत्र, बटाला : दक्ष प्रजापति सेवा समिति द्वारा आयोजित सीनियर प्रजापति सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रजापत समाज के नेता संजीव तलवार पहुंचे। इसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रजापत समाज पूरे भारत में अपनी मेहनत के बलबूते अपना स्थान बनाने में कामयाब हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पंजाब प्रांत में प्रजापत समाज की काफी जनसंख्या है, लेकिन विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा हमेशा ही हमारे समाज की अनदेखी की जाती है। उन्होंने कहा कि अब प्रजापत समाज किसी भी व्यक्ति या संगठन का पिछलग्गू नहीं बनेगा। प्रजापत समाज सामाजिक व आर्थिक तौर पर पूरी तरह संपन्न है। अब समय आ गया है कि हमारे समाज को उसका बनता हक मिले। उन्होंने कहा कि अब किसी का बिना शर्त समर्थन नहीं किया जाएगा, जब तक प्रजापत समाज के लोगों को हर जगह बनता प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा। विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए गुरिदर सिंह ऋषि ने कहा कि प्रजापति समाज के लोग पूरी मेहनत के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा जहां तक शिक्षा का सवाल है प्रजापत समाज के लोग उच्च स्तर पर शिक्षा हासिल किए हुए हैं। लेकिन हमें आगे बढ़ने के लिए सुनियोजित तरीके से किसी योजना का निर्वाह करना होगा।

    समारोह की अध्यक्षता करते हुए हरबंस सिंह चैनेवाल ने कहा कि आगामी गोरा भगत के जन्मदिन को भी धूमधाम से मनाया जाएगा। दक्ष प्रजापति सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश ठेकेदार ने उन लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब समाज को कुछ लोगों के हाथों गुमराह नहीं होगा। समारोह में विशेष तौर पर नकोदर से बलविदर सिंह सरीह, जालंधर से प्रजापत समाज पंजाब के चेयरमैन केवल सिंह, शिव सिंह, गुरदयाल चंद, गुरबचन लाल सतपाल, गुरमीत सिंह, इंद्रजीत, तिलक राज, गुरिदर सिंह, रोशन सिंह, देवेंद्र सिंह एमसी, बलविदर सिंह गौरा जिला परिषद सदस्य, सुखविदर सिंह गोरा, एडवोकेट शंकर, मुनीलाल शंकर, राज कुमार, पवन कुमार सगर, परमपाल, अरुण कुमार बबलू प्रधान, मोहनदास, सतपाल सलहोत्रा, वाइस चेयरमैन सुभाष चोलिया, उप चेयरमैन किशनलाल सलहोत्रा सोमराज, सुदर्शन कुमार, केवल धारीवाल ,सुभाष जंबा धारीवाल, महेंद्र लाल, गौरव, दीक्षित लड्डा , करतार चंद, रोशन सिंह भूतपूर्व काउंसलर, कमल जंबा मदनलाल पप्पू, विशंभर दास ओम प्रकाश सम, जगदीश कुमार चरणदास, हरबंस लाल परिदा गंगाराम, नरेश कुमार, मुकेश, सुनील, रविदर सलहोत्रा, मोंटी सलहोत्रा, मदन लाल, रमेश कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।