देश की एकता व अखंडता को लेकर दौड़ा शहर

देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा का पैगाम देने के लिए बुधवार सुबह को राष्ट्रीय एकता दौड़ करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 06:11 PM (IST)
देश की एकता व अखंडता को लेकर दौड़ा शहर
देश की एकता व अखंडता को लेकर दौड़ा शहर

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा का पैगाम देने के लिए बुधवार सुबह को राष्ट्रीय एकता दौड़ करवाई गई। इसमें नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स, यूथ क्लबों के सदस्य, समाजसेवी संस्थाओं के नुमाइंदे व खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया।

डीसी विपुल उज्जवल ने पंचायत भवन में राष्ट्रीय एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ पंचायत भवन से शुरू होकर जेल रोड, सर्किट हाउस से वापस पंचायत भवन में पहुंची। दौड़ में करीब 400 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र व खेल विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय एकता दौड़ करवाई गई है। भारत सरकार द्वारा हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है व इसको समर्पित आज का समागम करवाया गया है। इस मौके पर एसडीएम सकत्तर ¨सह बल, रमन कोछड़ सीनियर सहायक कमिशनर, सेैमसन मसीह, राकेश गुप्ता, गुरनाम ¨सह, पर¨मदर ¨सह सैनी, डा. समरा, हरबंस ¨सह, दर्शन महाजन, डॉ. अमनदीप ¨सह, राजीव ठाकुर व खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी