विद्यार्थी पहले अपने लक्ष्य को करें निर्धारित

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेखवां में नौवीं से 12वीं तक के 50 विद्यार्थियों ने जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में विजिट किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 11:03 PM (IST)
विद्यार्थी पहले अपने लक्ष्य को करें निर्धारित
विद्यार्थी पहले अपने लक्ष्य को करें निर्धारित

संवाद सहयोगी,गुरदासपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेखवां में नौवीं से 12वीं तक के 50 विद्यार्थियों ने जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में विजिट किया। बच्चों को ब्यूरो में चल रही गतिविधियां बारे अवगत करवाया गया। इसमें जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्स, नौकरियों व फौज की भर्ती संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

गौरव कुमार करियर काउंसलर ने बताया कि विद्यार्थियों को चाहिए कि पहले वह अपना कैरियर चुनें और उसके बाद ही शिक्षा के किस क्षेत्र में जाना है, उस संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विद्यार्थी के जीवन के लिए बहुत ही संवेदनशील होता है, क्योंकि कोर्स के इस चुनाव से विद्यार्थी का पूरा भविष्य जुड़ा होता है। इस मौके पर अमरजीत सिंह, परविदरकौर, मनप्रीत कौर, अमिजोत गिल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी