बिजली कर्मियों ने की छठे पे कमिशन की रिपोर्ट लागू करने की मांग

पावरकाम कर्मचारी मुलाजिम व पेंशनर संघर्ष तालमेल कमेटी पंजाब के आहवान पर धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 07:27 PM (IST)
बिजली कर्मियों ने की छठे पे कमिशन की रिपोर्ट लागू करने की मांग
बिजली कर्मियों ने की छठे पे कमिशन की रिपोर्ट लागू करने की मांग

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर :

मुलाजिम व पेंशनर संघर्ष तालमेल कमेटी पंजाब के आहवान पर बिजली कर्मचारियों ने गुरदासपुर मंडल के समक्ष धरना दिया। धरने का नेतृत्व संजीव सैनी, गुरमुख सिंह, राकेश ठाकुर व मनजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए ज्वाइंट फोरम पंजाब के सदस्य रवेल सिंह सहाएपुर, सुरिदर पप्पू, अर्जन सिंह छीना, बेअंत सिंह, सतपाल, जगदेव सिंह, राजिदर शर्मा, कुलवंत राए, दर्शन सिंह, रणजीत सिंह टोना, प्रकाश चंद व फिरोज मसीह आदि ने कहा कि चार साल पहले कांग्रेस सरकार पंजाब में आने से पहले मुलाजिमों से वादा किया था कि सरकार बनने पर मुलाजिमों को छठे पे कमिशन की रिपोर्ट दी जाएगी, डीए की किस्तें व उनका एरियर भी दिया जाएगा। मगर चार साल बाद भी सरकार ने न तो डीए की किस्तें दी, और न ही उनका बनता एरियर व छठे पे कमिशन की रिपोर्ट जारी की।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुलाजिमों की यह मांगे तुरंत लागू न की तो संघर्ष को और तेज करते हुए फरवरी के पहले सप्ताह में वित्त मंत्री पंजाब व बिजली मंत्री पंजाब की कोठी के समक्ष धरना दिया जाएगा। क्यांकि सरकार की बात पर अब कर्मचारियों को भरोसा नहीं रह गय गया है, हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर कर्मचारियों के हक को दबाया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों की और भी कई लंबित मांगे हैं, जिसको सरकार लगातार टाल रही है।

इस मौके पर हरजिदर सिंह, तेजपाल सिंह, सुखदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी