Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलकंठ महादेव सभा के जागरण में भेंटों पर झूमे श्रद्धालु

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 03:17 PM (IST)

    नीलकंठ महादेव सभा लावंया मोहल्ला की ओर से आयोजित विशाल मां भगवती के जागरण में भजन गायन आशु सिंह की भेंटों पर श्रद्धालु सारी रात झूमते रहे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नीलकंठ महादेव सभा के जागरण में भेंटों पर झूमे श्रद्धालु

    संवाद सूत्र, बटाला : नीलकंठ महादेव सभा लावंया मोहल्ला की ओर से आयोजित विशाल मां भगवती के जागरण में भजन गायन आशु सिंह की भेंटों पर श्रद्धालु सारी रात झूमते रहे। नीलकंठ महादेव सभा की ओर से सातवां वाषिक मां भगवती का जागरण शनिवार रात्रि में धूमधाम के साथ सभी सदस्यों की तरफ से सामूहिक रूप से किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण से मां की पावन ज्योति स्वरूप को प्राचीन मंदिर वाली की तरफ से शोभायात्रा के जागरण स्थल पर लाकर मां के जागरण हेतु बनाए गए मनोरस भवन पर मंत्रों उच्चारण के साथ भक्तिभाव से स्थापित किया गया। भजन गायकों ने गणेश वंदना के साथ गणपति महाजन का आह्वान करते हुए मां को जागरण में आकर विराजित होने की प्रार्थना की। आन विराजो, जी अंबे आल विराजो जी, ज्वाला मंदिर तेरा सोना बनिया के साथ भजन गायक आशु सिंह की तरफ से गाई भेंटों पर श्रद्धालु सारी रात झूमते रहे। माता तारा रानी की कथा के बाद आरती के साथ जागरण संपन्न हुआ। इस मौके पर सभा की ओर से श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। इस मौके पर सदस्यों में गौरव, कणव, करन, साहिब, लक्की, राजेश, शिवम, लविश, मोहित, राजन, मनू, संजीव व अन्य उपस्थित थे।