लंगर के लिए जगह निर्धारित, प्लास्टिक के ग्लास, प्लेट इस्तेमाल नहीं करने की अपील

प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित डेरा बाबा नानक में करवाए जा रहे समागमों के दौरान संगत के लिए लगाए जाने वाले लंगर संबंधी डीसी विपुल उज्जवल ने अपने कार्यालय में विभिन्न गुरुद्वारा साहिब के प्रधानों व समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:56 PM (IST)
लंगर के लिए जगह निर्धारित, प्लास्टिक के ग्लास, प्लेट इस्तेमाल नहीं करने की अपील
लंगर के लिए जगह निर्धारित, प्लास्टिक के ग्लास, प्लेट इस्तेमाल नहीं करने की अपील

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित डेरा बाबा नानक में करवाए जा रहे समागमों के दौरान संगत के लिए लगाए जाने वाले लंगर संबंधी डीसी विपुल उज्जवल ने अपने कार्यालय में विभिन्न गुरुद्वारा साहिब के प्रधानों व समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बैठक की। इसमें सहायक कमिश्नर रमन कोछड़, गुरसिमरन सिंह ढिल्लों एसडीएम डेरा बाबा नानक, लखविदर सिंह रंधावा डीडीपीओ, गुरु द्वारा टाहली साहिब, श्री चोला साहिब स्पो‌र्ट्स क्लब डेरा बाबा नानक, गुरुद्वारा अकाल बूंगा साहिब, सुडाना, जालंधर, सिख सद्भावना हजूरी रागी, वडाला के प्रधान तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

डीसी ने लंगर कमेटियों के प्रतिनिधियों से अपील की कि प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित डेरा बाबा नानक में करवाए जाने वाले समागमों को सुचारू ढंग से मुकम्मल करने के लिए सहयोग की बहुत जरूरत है। उन्होंने बताया कि डेरा बाबा नानक और बटाला में संगत की सुविधा के लिए लगाए जाने वाले लंगर के लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह निर्धारित की गई है। निर्धारित स्थानों पर ही लंगर लगाए जाएं, ताकि देश विदेश से आने वाली संगत को यातायात आदि की कोई समस्या पेश न आए तथा शहर को साफ सुथरा रखा जा सके।

उन्होंने लंगर कमेटियों से सहयोग मांगते हुए अपील की कि वे लंगर दौरान प्लास्टिक के डूने, ग्लास व प्लेटों आदि का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। इससे यहां वातावरण प्रदूषित होता है। वहीं सफाई व्यवस्था भी प्रभावित होती है। डेरा बाबा नानक में जिला प्रशासन द्वारा पार्किगों की व्यवस्था की गई है। यहां चाहवान (लंगर कमेटियां) अपनी इच्छा से लंगर लगा सकती हैं। लंगर लगाने के चाहवान एसडीएम कार्यालय डेरा बाबा नानक व डिप्टी कमिश्नर कार्यालय कमरा नंबर 101 में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लंगर लगाने की जो जगह निर्धारित की गई हैं, उनकी सूची एसडीएम कार्यालय डेरा बाबा नानक से हासिल की जा सकती है। प्रकाश पर्व को लेकर एक से 15 नवंबर तक होंगे समागम

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित एक नवंबर से 15 नवंबर तक करवाए जा रहे समागम पूरे उत्साह से मनाए जाएंगे, इसलिए संगत के सहयोग की बहुत जरूरत है। डेरा बाबा नानक में बड़ी संख्या में संगत पहुंच रही है, इसलिए शहर को साफ सुथरा रखना हमारा सभी का फर्ज है।

chat bot
आपका साथी