कैबिनेट मंत्री के निवास स्थान के बाहर भाजपाइयों का धरना 14वें दिन भी जारी

संवाद सहयोगी दीनानगर कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के विधानसभा हल्का दीनानगर में आइकेज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:38 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री के निवास स्थान के बाहर भाजपाइयों का धरना 14वें दिन भी जारी
कैबिनेट मंत्री के निवास स्थान के बाहर भाजपाइयों का धरना 14वें दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, दीनानगर : कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के विधानसभा हल्का दीनानगर में आइकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) के दोदवां कैंपस को स्थानीय मंत्री के सिफारिश पर बंद कर आइटीआइ में तब्दील करने के फैसले के विरोध में 14वें दिन भी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भाजपा मंडल साहोवाल के बूथ इंचार्ज कश्मीर सिंह व मोहन लाल की अध्यक्षता में जारी रही। भाजपा जिला प्रधान परमिदर सिंह गिल के दिशानिर्देश अनुसार भाजपा मंडल सहोवाल के बूथ इंचार्ज व पीटीयू कैंपस बचाओ संघर्ष कमेटी के सदस्य हड़ताल में शामिल हैं। इस मौके पर शिवबीर राजन कार्यकारिणी सदस्य पंजाब, यशपाल कुंडल एससी मोर्चा जिला गुरदासपुर प्रधान, बलविदर सिंह बिट्टू, नरेंद्र, साजन रमेश शर्मा आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।

हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी, पंजाब सरकार व यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए खूब नारेबाजी की। पीटीयू कैंपस बचाओ संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पीटीयू कैंपस दोदवां में फिर से एडमिशन शुरू करवाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है, जिसके बारह दिन गुजर जाने के बाद भी पंजाब सरकार व यूनिवर्सिटी द्वारा अभी तक न तो एडमिशन संबंधित कोई जानकारी दी जा रही है और न ही पंजाब सरकार व स्थानीय कैबिनेट मंत्री द्वारा कोई आश्वासन दिया गया है। ऐसे में दिन प्रतिदिन कॉलेज बचाओ संघर्ष कमेटी के सदस्यों का गुस्सा पंजाब सरकार व यूनिवर्सिटी के प्रति बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर पंजाब सरकार या पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी एडमिशन करने की निर्देश नहीं देती है, तो आगे इसका खामियाजा पंजाब सरकार व यूनिवर्सिटी को भारी मात्रा में भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि पीटीयू कैंपस बचाओ संघर्ष कमेटी के सदस्य गांवों में जा कर लोगों को जागरूक कर रही है और संघर्ष को और तेज करने के लिए उनको अपने साथ संघर्ष में शामिल कर रही है। उन्होंने कहा कि एडमिशन का अंतिम तिथि भी नजदीक आ रही है, इसके बावजूद भी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के आला अधिकारी, पंजाब सरकार व हल्का विधायिका एव राज्य की कैबिनेट मंत्री मूकदर्शक बन कर आराम फर्मा रही है। संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने पंजाब सरकार व यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से मांग की है कि कैंपस में एडमिशन करने संबंधित निर्देश जल्दी जारी करे ताकि सीमावर्ती गावों के गरीब व अनुसूचित जाति के बच्चे उच्च तकनीकी शिक्षा से वंचित न रह जाए। इस मौके पर पीटीयू कैंपस बचाओ संघर्ष कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी