मंत्री बाजवा जहां जाएगा कब्जा करने की कोशिश करेगा : सेखड़ी

पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी और कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:13 AM (IST)
मंत्री बाजवा जहां जाएगा कब्जा करने की कोशिश करेगा : सेखड़ी
मंत्री बाजवा जहां जाएगा कब्जा करने की कोशिश करेगा : सेखड़ी

जागरण टीम, बटाला : पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी और कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा ने प्रेसवार्ता के दौरान अश्विनी सेखड़ी पर सवाल उठाए थे। वहीं रविवार को देर सायं अपने निवास स्थान पर सेखड़ी ने बाजवा पर हमला किया।

पूर्व मंत्री ने कहा कि बटाला वासियों सचेत हो जाओ, मंत्री बाजवा जिस जगह पर जाएंगे, वहीं कब्जा करने की कोशिश करेंगे। सेखड़ी ने आरेाप लगाते हुए कहा कि बाजवा की कारगुजारी को देखते हुए ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने उनसे शहरी विकास मंत्रालय छीनकर किसी अन्य को दे दिया था। इससे पता चलता है कि यह मंत्री कितना ईमानदार व शहरों में विकास करवाने की क्षमता रखता है। इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री को इनका काम पसंद नहीं आया था। सेखड़ी ने कहा कि बाजवा से अपने हलके का विकास तो करवाया नहीं जा रहा। उनके हलके का बस स्टैंड, बटाला रोड, अस्पताल रोड खस्ताहाल हैं, लेकिन ये दूसरे के हलकों में दखलअंदाजी कर रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय महाजन, शक्ति महाजन, पार्षद बबी सेखड़ी, अरविद सेखड़ी रानो, जशकरन सिंह व अन्य उपस्थित थे। कूड़ा उठाने के टेंडर में घपला, जांच हो

सेखड़ी ने कहा कि नगर निगम द्वारा पिछले समय के दौरान कूड़ा उठाने के लिए जो टेंडर लगाए जाते थे वे निधारित रेटों से 20-25 प्रतिशत कम रेटों पर दिए जाते थे। लेकिन इस बार जो टेंडर हुए है वे पुल करके दिए गए हैं। ये दो से पांच प्रतिशत कम रेटों पर दिए गए हैं। इसके बीच जो 20 प्रतिशत का घपला हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए। पहले कूड़ा उठाने का ठेका तीन करोड़ वार्षिक का होता था, उसमें डीजल का खर्च बीच में ही होता था। लेकिन अब डीजल का अलग खर्च डाला जा रहा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। सेखड़ी ने कहा कि जो लूट बटाला शहर में चल रही है, उसका हिसाब इन लोगों को देना ही पड़ेगा। हम किसी भी हालत में इन्हें बख्शेंगे नहीं। अमृत स्कीम के तहत मिले 268 करोड़ शहर में लगाए जाएं

अमृत स्कीम के तहत 268 करोड़ रुपये बटाला के विकास के लिए पास हुआ है। लेकिन इसका प्रयोग किसी विकास कार्य में नहीं दिख रहा है। इस फंड को शहर के विकास कार्यो में लगाया जाए, ताकि शहर की नुहार बदल सके। इसके लिए वे बटाला वासियों को अपने साथ लेकर पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन से मिलेंगे। 56

वे तो वेहला हैं, लेकिन हमारा ध्यान काम की तरफ है : बाजवा

उधर, कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा ने कहा कि सेखड़ी तो वेहला हैं, उनके पास कोई काम नहीं है। वे जो कुछ कर रहे हैं वे करें। सुखी रहें, खुशहाल रहें। हम अपना कार्य कर रहे हैं। हमने बटाला शहर के विकास की तरफ ध्यान देना है और हम विकास करवा रहे हैं। यह आने वाले वक्त में बटाला वासियों को पता चल जाएगा।

chat bot
आपका साथी