ध्वनि प्रदूषण बंद करवाने की मांग की

संवाद सूत्र, बटाला : बसों की फैलाए जाने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए आल इंडिया इंसाफ संघर्ष

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 08:00 PM (IST)
ध्वनि प्रदूषण बंद करवाने की मांग की

संवाद सूत्र, बटाला :

बसों की फैलाए जाने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए आल इंडिया इंसाफ संघर्ष मिशन वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की ओर से प्रधान सुखजिंदर सिंह दबावाली की अध्यक्षता में एक माग पत्र एसडीएम बटाला को पंजाब व जिला प्रशासन केनाम पर सौंपा गया।

दाबांवाली ने बताया कि आज कल नासमझ लोगों की ओर से अलग अलग तरीके से ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा है। उन्होंने माग पत्र के जरिए चीफ जस्टिस हाईकोर्ट, ग्रह मंत्री पंजाब, केंद्रीय राज्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल, डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर, एसडीएम बटाला व एसएसपी बटाला इंद्रबीर सिंह से माग की है कि बसों व लोगों की ओर से फैलाए जा रहे प्रदूषण पर नकेल कसी जाए। शिष्टमंडल में सुखवंत सिंह, मंजीत सिंह, जरनैल सिंह, गुरनाम सिंह खख,पुरषोतम सिंह, आत्मा सिंह, सुख चेन सिंह, तरलोचन सिंह, संतोख सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी