नि:शुल्क न्यूरों कैंप में 278 मरीजों ने करवाई जांच

संवाद सहयोगी, जुगियाल(पठानकोट) : सेवा के प्रकल्प को लेकर श्री सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी टाउन शिप

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 08:10 PM (IST)
नि:शुल्क न्यूरों कैंप में 278 मरीजों ने करवाई जांच

संवाद सहयोगी, जुगियाल(पठानकोट) :

सेवा के प्रकल्प को लेकर श्री सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी टाउन शिप द्वारा रविवार को सभा के अध्यक्ष रोशन लाल मित्तल की अध्यक्षता मे के डी अस्पताल अमृतसर के सहयोग से सुबह10 बजे से शाम 3 बजे तक नि:शुल्क कैंप लगाया गया। जिसमे 278 मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। यह जानकारी श्री सनातन धर्म सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर लाल कालरा ने दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर डा. दुष्यंत धमन ने सब से पहले तो कैंप के आयोजकों और श्री सनातन धर्म सभा का धन्यवाद किया। उन्होने न्यूरो के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को अगर सिर मे या दिमाग मे कोई भी तकलीफ होती हैं तो वह तुरंत डॉक्टर की सलाह से ही दवा ले। उन्होंने बताया कि दिमाग हमारे शरीर का एक पावर हाउस है और उस पावर हाउस से ही सारे शरीर के सिस्टम कंट्रोल होते हैं। इसलिए दिमाग की बिमारियों को कभी भी हलके से नही लेना चाहिये। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष रोशन लाल मित्तल ने आये हुए के डी अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य स्टाफ का धन्यवाद किया। श्री सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी टाउन शिप द्वारा डा रोहित कालरा के सहयोग से इस कैंप को लगाया गया है। उन्होने आगे से भी उम्मीद जताई कि ऐसे कैंप लगाने के लिये केडी अस्पताल श्री सनातन धर्म सभा का सहयोग करेगा। इस मौके पर सभा द्वारा बाहर से आये डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को समृति चिंह भेंट किया। इस मौके पर डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. मधू शंकर दिवान, डॉ. जतिंदर सिंह, डॉ. सिमरन जीत सिंह, निर्मल, ममता, हरप्रीत कौर, पीआरओ सुरिंदर सिंह, नितिन, राजेश और अमित के अलावा श्री सनातन धर्म सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर लाल कालरा,जतिंदर आरोड़ा, महावीर शर्मा, शिव प्रकाश, ठाकूर प्रीतम सिंह, कर्ण दीप सिंह, अशोक शर्मा, ओपी वर्मा, केके हैप्पी, विजय गुलेरिया, विजय गंडोत्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी