सम्मेलन में सभी सदस्यों से मांगा सहयोग

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट सर्विसेज फेडरेशन की बैठक गुरु नानक पार्क में

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 05:10 PM (IST)
सम्मेलन में सभी सदस्यों से मांगा सहयोग

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट सर्विसेज फेडरेशन की बैठक गुरु नानक पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कनवीनर कुलदीप पूरेवाल व ठाकुर ध्यान सिंह ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों, जम्हूरी व ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों के सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रत्येक यूनियन का सदस्य हर प्रकार से सहयोग दें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन 20 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक चंडीगढ़ के नजदीक जीरकपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश भर के 80 लाख से ज्यादा कर्मचारियों का नेतृत्व करने वाले इस सम्मेलन में देश भर के राज्यों से अलग-अलग संगठनों का नेतृत्व करने वाले दो हजार से ज्यादा पदाधिकारी उपस्थित होंगे। इसके अतिरिक्त व‌र्ल्ड ऑफ ट्रेड यूनियन से विदेशी प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि देश की आजादी से बाद पहला मौका है जब सभी राज्यों के प्रतिनिधि पंजाब की धरती पर उपस्थित होंगे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में बढ़ रही महंगाई को रोकने, अलग अलग विभागों में रिक्त पदों को स्थाई रूप से भरना, बेरोजगारी को रोकना, नई पेंशन प्रणाली को रद करना, बोर्ड व कार्पोरेशन सहित कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन लागू करना, 4-9-14 व ग्रेड कर्मियों को दूर करने, स्वास्थ बीमा योजना लागू करना, प्रदेश में अगला वेतन कमिशन लागू करने, मिड डे मील, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कर्मचारियों के वेतनमान बढ़ोतरी आदि मांगों पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर दिलदार भंडाल, हरजिन्द्र ंिसंह, कुलवंत सिंह, अनिल कुमार, गुरदयाल सोहल, तिलक राज, विजय कुमार, मंजीत ंिसंह, हरभजन लाल, सुरिन्द्र सिंह, गुरदयाल बाजवा, जेपी सैनी, भूपिंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, होशियार सिंह, जनक राज, हरबंस लाल, नरेश कुमार, बलकार सिंह, कर्णजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी