रेलयात्रा से पहले ट्रेनों के बारे में ठीक से कर लें पता, नई समय सारिणी से ऊहापोह की स्थिति

आपको रेलयात्रा करनी है तो ट्रेनों के टाइम टेबल के बारे में पता कर लें अन्‍यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। टाइम टेबल को लेकर दु‍विधा की स्थिति से यात्रियों को दिक्‍कत हाे रही है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 09:07 AM (IST)
रेलयात्रा से पहले ट्रेनों के बारे में ठीक से कर लें पता, नई समय सारिणी से ऊहापोह की स्थिति
रेलयात्रा से पहले ट्रेनों के बारे में ठीक से कर लें पता, नई समय सारिणी से ऊहापोह की स्थिति

फिरोजपुर, [प्रदीप कुमार सिंह]। रेलवे द्वारा पहली जुलाई से ट्रेनों के आवागमन के लिए नई समय-सारिणी लागू कर दी गई है। लेकिन, नई समय सारिणी रेलवे की वेबसाइट पर सही समय से अपडेट नहीं किए जाने से यात्री ऊहापोह की स्थिति में हैं। इस कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट रही है या उन्‍हें अपनी ट्रेनों का काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। इससे प्रचंड गर्मी में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वेबसाइट पर समय से रेलवे ने अपडेट नहीं की नई समय सारिणी

फिरोजपुर रेल मंडल से पंजाब, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश के 1850 किलोमीटर लंबी रेलवे मार्गों के 264 रेलवे स्टेशनों के मध्य ट्रेनों का परिचालन का संचालन किया जाता है। फिरोजपुर रेल मंडल के विभिन्न हिस्सों से रोजाना 224 मेल व एक्सप्रेस और 210 पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन होता है। इन सभी रेलगाड़ियों की नई समय-सारिणी रेलवे द्वारा जारी की है। इसमें की कई रेलागाड़ियों के स्टेशन से छूटने व आने के समय में पूर्व के समय की अपेक्षा काफी बदलाव हुआ है। इससे पहले आरक्षण करवा चुके यात्रियों के लिए बेहद असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

पुरानी समय-सारिणी के अनुसार ट्रेन पकड़ने पहुंचने वाली यात्रियों की छूट रही ट्रेन या करना पड़ रहा है इंतजार

रेलवे द्वारा नई समय सारिणी समय पर अपलोड नहीं किए जाने से यात्रियों को यहां काफी परेशानी हुई। यही स्थिति अन्‍य रेलवे स्‍टेशनों पर भी हुई। काफी संख्‍या में यात्रियों की ट्रेनें छूट रही है। फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर ही लगभग डेढ़ सौ यात्रियों की ट्रेन छूट गई। ये यात्री पुरानी टाठम टेबल के अनुरूप के स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे। स्टेशन पहुंचने पर उनको पता चला कि उनकी ट्रेन को समय बदल गया है और वह सवा दो घंटे पहले ही जा चुकी है।

नई समय सारिणी के अनुरूप फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस का समय अब दोपहर बाद 4.10 बजे हो गया है। पहले यह ट्रेन शाम 6.25 बजे पर यहां से रवाना होती थी। इसी तरह से फिरोजपुर स्टेशन से चलने वाली फिरोजपुर-दिल्ली पैसेंजर के समय में भी बदलाव किया गया है, अब यह रेलगाड़ी फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन सुबह 11.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो रही है। पहले इस ट्रेन के फिरोजपुर कैंट से छूटने का समय सुबह 11.30 बजे था। इसी तरह, फिरोजपुर कैंट से जींद के मध्य चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी के छूटने का समय अब दोपहर में 2.35 बजे कर दिया गया है, पहले यह ट्रेन 1.55 बजे छूटती थी।

यह भी पढ़ें: अब पंजाब में भी बिहार के 'चमकी बुखार' का असर, दहशत से टूट रही कारोबार की कमर

-------

रेलवे ने 1 जुलाई से वह अपनी नई समय सारणी लागू कर दी है। उत्तरी रेलवे जोन की 267 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। रेलवे जोन ने नई दिल्ली-चंडीगढ़ और नई दिल्ली-लखनऊ के मध्य दो नई तेजस एक्सप्रेस की भी शुरुआत की है। इसके अलावा चार ट्रेनों के गंतव्य स्थल में विस्तार किया गया है। जोन की 148 ट्रेनों का प्रस्थान समय बदल दिया है, जबकि 93 ट्रेनों का प्रस्थान समय पहले कर दिया गया है।
-------
 
हजारों यात्रियों की ट्रेन छूटने पर रेलवे ने लिया यू टर्न


नई समय-सारिणी लागू होने से फिरोजपुर कैंट से धनबाद तक हजारों की संख्या में यात्रियों की ट्रेन छूटने पर रेलवे ने यू टर्न लिया है। फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस को दूसरे दिन मंगलवार को पुरानी समय-सारिणी के अनुरूप ही गंतव्य की ओर रवाना किया।

यह भी पढ़ें: दस हजार रुपये में बन जाएंगे एक एकड़ जमीन के मालिक, सरकार लाने जा रही बिल

1 जुलाई को रेलवे की लागू हुई नई समय-सारिणी में गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस अपडेट न होने से सोमवार को बड़ी संख्या में यात्रियों की ट्रेन छूट गई थी। इसकी बड़ी संख्या में शिकायत यात्रियों की ओर से रेलवे पोर्टल से लेकर रेल अधिकारियों तक की गई। हालांकि कुछ यात्रियों की अपने टिकट रिफंड को लेकर भी टिकट बुकिंग क्‍लर्कों के साथ झड़प हुई। बड़ी संख्या में यात्रियों के ट्रेन छूटने व शिकायतों को देखते हुए रेलवे ने उक्त रेलगाड़ी का डाटा अपडेट होने तक पुरानी समय-सारिणी के अनुरूप ही इस ट्रेन को फिलहाल चलाने का फैसला किया है।

फिरोजपुर मंडल रेलवे के प्रवक्ता एडीआरएम नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी रेलगाड़ियां 1 जुलाई से लागू हुई नई समय-सारिणी के अनुरूप ही अपने गंतव्य की ओर आवागमन कर रही हैं। फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस की समय-सारिणी रेलवे एप पर अपडेट होने में तकनीकी दिक्कत आ रही है, जब तक एनईटी एप डाटा अपडेट नहीं हो जाता तक यात्रियों की सुविधा के लिए इस रेलगाड़ी को पुराने समय से चलाया जा रहा है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी