अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक आयोजित

राष्ट्रीय प्रधान रणवीर सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 10:17 PM (IST)
अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक आयोजित
अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक आयोजित

संवाद सूत्र, जीरा,(फिरोजपुर) : अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ की राष्ट्र स्तरीय बैठक वबेक्स मीट एप के माध्यम से राष्ट्रीय प्रधान रणवीर सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिग का संचालन राष्ट्रीय महासचिव चंद्रशेखर मिश्रा द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय सचिव कुलभूषण शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शिक्षा पर होने वाले कुप्रभाव पर इस मीटिग में खुलकर चर्चा हुई।

बैठक में पांच सूत्रीय प्रोग्राम के अधीन कच्चे और ठेके पर लगे मुलाजिमों को पूरे ग्रेड देन, पक्के करने के पश्चात खाली पोस्टों पर भर्ती शुरू करने, नवीन पेंशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन लागू करना व अन्य मांगों पर चर्चा हुई। इस बैठक में आंध्र प्रदेश से नरसिम्हा रेड्डी, तेलंगाना से सदानंद गौड़ा, पंजाब से रणबीर सिंह ढिल्लों व नवीन कुमार, हरियाणा से प्रदीप सरीन, कुलभूषण शर्मा, महाराष्ट्र से उज्जवला जारे, पश्चिम बंगाल से सुबोध दत्ता, चंचल मसंता, राजस्थान से राम चौधरी, हिमाचल प्रदेश से वीरेंद्र चौहान, मिजोरम से जोसफ सुबीर बाबू, मणिपुर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी