गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों ने की हड़ताल

सरकारी कॉलेज जीरा में गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों ने क्लासों का पूर्ण बायकॉट करके रोष धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 10:56 PM (IST)
गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों ने की हड़ताल
गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों ने की हड़ताल

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : पंजाब के 48 सरकारी कॉलेजों को बंद करके की जा रही अनिश्चित हड़ताल के तहत सरकारी कॉलेज जीरा में गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों ने क्लासों का पूर्ण बायकॉट करके रोष धरना दिया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने कहा कि वह बहुत समय से सरकारी कॉलेजों में कम वेतन पर कार्य करते आ रहे हैं। परंतु अब लाभ देने का समय आया तो सरकार के अधिकारियों द्वारा उन पर नादरशाही फरमान जारी करके अयोग्य माना जा रहा है। कहा कि पिछले काफी समय से विद्यार्थियों को पढ़ाकर उच्च पदों पर पहुंचाने वाले गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों को अयोग्य बताकर अलग-अलग श्रेणियों में बांटने की कोशिश की जा रही हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी सेवाएं सुरक्षित नहीं की जाती तथा इस संबंधी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान यदि विद्यार्थी की पढ़ाई का नुकसान हुआ तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी कॉलेजों में पिछले लंबे समय से 1011 के करीब सेवा निभा रहे प्रोफेसरों की नौकरी को बिना शर्त सरकार सुरक्षित करें। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर की नौकरी को आंच आई तो, तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने हकों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर प्रो. जश्नप्रीत सिंह, प्रो. सतविदरपाल सिंह, प्रो. पवित्र सिंह, प्रो. वेद प्रकाश, प्रो. पूजा, प्रो. कुलवंत सिंह, प्रो. पूनम वाला आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी