मिशन तंदुरुस्त से लोगों को जागरूक करने के साथ भरे जा रहे सैंपल

फिरोजपुर : मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों को हवा, शुद्ध पानी और सुरक्षित भोजन के साथ जीने के लिए स्वच्छ वातावरण देने के लिए अभियान चलाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 04:01 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 04:01 PM (IST)
मिशन तंदुरुस्त से लोगों को जागरूक करने के साथ भरे जा रहे सैंपल
मिशन तंदुरुस्त से लोगों को जागरूक करने के साथ भरे जा रहे सैंपल

जासं, फिरोजपुर : मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों को हवा, शुद्ध पानी और सुरक्षित भोजन के साथ जीने के लिए स्वच्छ वातावरण देने के लिए अभियान चलाया है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों को इस मिशन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। डीसी रामवीर ने कहा कि इसमें सेहत विभाग को महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को मुहिम को सफल बनाने में अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए, ताकि प्रदेश को खुशहाली और स्वस्थ बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से मिशन के तहत अब तक 35 के करीब जागरुकता कैंप लगाए गए है। जिले के लोगों को अच्छी खुराक व भोजन मुहैया करवाने के मकसद के साथ 40 से ज्यादा फलों व सब्जियों की दुकानों, दूध की डेयरियों, होटलों व रेस्टोरेंट की चे¨कग करके 30 के करीब सैंपल भरे हैं। जाली और अनाधिकृत दवाओं की बिक्री रोकने के लिए इस मिशन के अंतर्गत अब तक लगभग 15 केमिस्टों व मेडिकल स्टोरों पर चे¨कग भी की गई। सिविल सर्जन डॉ. गुरमिंदर ¨सह ने बताया कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत सेहत विभाग की तरफ से अलग-अलग टीमें बनाकर जिले में लोगों की अच्छी सेहत के लिए मेडिकल कैंप और बीमारियों की रोकथाम संबंधित जानकारी देने के लिए जागरुकता कैंप लगाए हैं।

chat bot
आपका साथी