किसान कुलवंत की खुदकुशी मामले में कुभंकर्णी नींद सोया प्रशासन :भुल्लर

फिरोजपुर : कस्बा ममदोट के किसान कुलवंत ¨सह पुत्र दलीप ¨सह निवासी ममदोट उताड़ जिला फिरोजपुर की तरफ से 8-10 लाख के कर्ज से तंग आकर 18 अक्तूबर 2018 को जहरीली दवा पीकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:58 PM (IST)
किसान कुलवंत की खुदकुशी मामले में कुभंकर्णी नींद सोया प्रशासन :भुल्लर
किसान कुलवंत की खुदकुशी मामले में कुभंकर्णी नींद सोया प्रशासन :भुल्लर

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : कस्बा ममदोट के किसान कुलवंत ¨सह पुत्र दलीप ¨सह निवासी ममदोट उताड़ जिला फिरोजपुर की तरफ से 8-10 लाख के कर्ज से तंग आकर 18 अक्तूबर 2018 को जहरीली दवा पीकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली गई थी। उक्त किसान के मामलें में गुरचरन ¨सह भुल्लर जिला प्रधान शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि किसान कुलवंत ¨सह के घर आज चार दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई सरकार का नुमाइंदा या मुलाजिम नहीं पहुंचा और जिस प्रशासन की तरफ से मौके पर जाकर जांच करना बनता थी और मौके पर सरकार को रिपोर्ट देनी बनती थी, उक्त प्रशासन ने अपना फर्ज नहीं निभाया और वह कुंभकर्णी नींद सोया पड़ा है। इसका गांव वासियों में रोष है।

उन्होंने कहा कि सरकार की नालायकी कारण इस किसान की भी जान चली गई, यदि सरकार ने किसानों के कर्जे माफ ही नहीं करने थे तो फिर उनके साथ वादे क्यों किये थे। उन्होंने कहा कि आज देश का पेट पालने वाला आत्म हत्या कर रहा है और इसकी फसल से लाभ लेने वाले व्यक्ति मौज कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज प्रशासन की तरफ से अभी तक यहां न पहुंचना और परिवार की मद्द ना करना साबित करता है कि सरकार और प्रशासन को किसानों की कोई ¨चता नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी शिरोमणि अकाली दल अमृतसर जिला फिरोजपुर की समूह टीम और गांव निवासी मांग करते हैं कि इस परिवार की माली मदद तुरंत की जाये और इस परिवार के बच्चों को नौकरी दी जाये। इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर से मांग करते हैं कि जिन आधकारियों का पीड़ित परिवार के घर जाने का फर्ज बनता था और उनकी तरफ से यह लापरवाही की गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके तेजिन्द्र ¨सह दयोल, सूरत ¨सह, सुखदेव ¨सह, जसवंत ¨सह, मेहर ¨सह, हरभजन ¨सह, कुलवंत ¨सह, स्वर्ण¨सह, स्वर्ण ¨सह सवाईके, बलजीत ¨सह जंबर, जत्थेदार चन्द ¨सह, मलकीत ¨सह नंबरदार, स्वर्ण ¨सह, बख्शीश ¨सह, हरप्रीत ¨सह, जरनैल ¨सह, करनैल ¨सह, बोहड़ ¨सह, जगजीत ¨सह, जोगिन्द्र ¨सह, काबल ¨सह, हरदियाल ¨सह, रजिन्दर ¨सह आदि ने भी सरकार से मांग की कि कुलवंत ¨सह किसान के परिवार को तुरंत माली मदद दी जाये और इस परिवार के एक सदस्यों को नौकरी दी जाए।

chat bot
आपका साथी