बीएड अध्यापक फ्रंट ने एडीसी को सौंपा मांगपत्र

By Edited By: Publish:Thu, 30 Aug 2012 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2012 06:33 PM (IST)
बीएड अध्यापक फ्रंट ने एडीसी को सौंपा मांगपत्र

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : राज्य के 14 हजार बीएड अध्यापकों की मांगों पर विचार करने के लिए वीरवार को बीएड अध्यापक फ्रंट की बैठक हुई। बैठक की अगुवाई फ्रंट के जिला प्रधान गुरविंदर सिंह ने की। इस दौरान एडीसी को मांगपत्र सौंपा गया। बैठक को संबोधित करते हुए गुरविंदर सिंह ने कहा कि अक्टूबर 08 मे राज्य में 14 हजार बीएड अध्यापकों की भर्ती हुई थी। इन्हें अप्रैल 2011 में रेग्युलर किया गया। इसके बावजूद उन्हें आज तक अस्थाई अध्यापकों की सूची मे ही रखा गया है। इसके कारण अध्यापकों को अपना भविष्य खतरे मे दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि फ्रंट की मांग है कि अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार की जाए। तीन साल ठेके पर की गई सरकारी सेवा का उचित लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इन अध्यापकों को भी राज्य के अन्य अध्यापकों की भांति सुविधा प्रदान करे। बैठक के बाद एडीसी जनरल गुरमेल सिंह को मांगपत्र सौंपा गया। इस मौके पर परमजीत सिंह, महिंदर सिंह, सुरिंदर कंबोज ,कपिल कुमार, जसबीर सिंह, गुरिंदर गहरी, दिनेश कुमार, महल सिंह, विनोद कुमार और गुरप्रीत कौर आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी