चुनाव आयोग के आदेश की न मानने वाले की नहीं रहेगी खैर

संवाद सूत्र, फिरोजपुर इस बार होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ा

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 04:23 PM (IST)
चुनाव आयोग के आदेश की न मानने वाले की नहीं रहेगी खैर

संवाद सूत्र, फिरोजपुर

इस बार होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाने वालों की खैर नहीं होगी । वह चुनाव आचार संहिता के बाद मनमानी नहीं कर सकेंगे। चुनाव आयोग का यह फैसला एडिशनल जिला चुनाव अधिकारी विनीत कुमार ने राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों को बैठक के दौरान सुनाया।

उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा धार्मिक, सामाजिक के अलावा शिक्षा संस्थानों व अन्य संस्थानों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर अंधाधुंध पोस्टर व होर्डिग्स लगाई जाती है, जो कि गलत है। यह देखने में भी खराब लगती है। उनके ऐसा करने करने से लोगों में राजनीतिक दलों की छवि भी खराब होती है। ऐसे नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी कर धारा 3 के तहत कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने सभी पार्टियों के नेताओं को चुनाव के दौरान पूर्ण सहयोग देने की अपील की। साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं खासकर प्रत्याशियों को सरकारी इमारतों का इस्तेमाल करने से परहेज करने को कहा।

chat bot
आपका साथी