विक्‍की गौंडर एनकाउंटर: राजस्थान पुलिस ने पंजाब पुलिस के हथियार करवाए जमा

मोस्‍टवांटेड गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया के एनकाउंटर मामले की जांच तेज हो गई है। राजस्‍थान पुलिस ने एनकाउंटर में प्रयोग किए एक पंजाब पुलिस के हथियार जमा करा लिए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 01:14 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 01:14 PM (IST)
विक्‍की गौंडर एनकाउंटर: राजस्थान पुलिस ने पंजाब पुलिस के हथियार करवाए जमा
विक्‍की गौंडर एनकाउंटर: राजस्थान पुलिस ने पंजाब पुलिस के हथियार करवाए जमा

जेएनएन, अबोहर (फाजिल्‍का)। राजस्थान की सीमा में गांव पक्की की ढाणी टूसी में 26 जनवरी को गैंगस्टर्स का एनकाउंटर करने वाली पंजाब पुलिस की टीम के हथियार थाना हिंदुमलकोट में जमा करवा लिए हैं। वहीं एनकाउंटर की हर एंगल से जांच के लिए राजस्थान व पंजाब पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं।

थाना हिंदुमलकोट पुलिस के  अनुसार मौके पर मिले गोलियों के खोल का हथियारों से मिलान किया जाएगा। गौरतलब है कि एनकाउंटर के बाद पहुंची फोरेंसिक टीम ने कई सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर भी भेजे हैं। पंजाब पुलिस की टीम ने गैैंगस्टर विक्की गौंडर, प्रेमा लाहौरिया व उनके तीसरे साथी को एनकाउंटर में मार गिराया था।

राजस्थान पुलिस के सामने सवाल

1. विक्की गौंडर और उसके दो साथियों ने छिपने के लिए बॉर्डर के पास की जगह का चयन क्यों किया।

2. जिस ढाणी में यह एनकाउंटर हुआ, वहां उनके मददगार कौन-कौन थे और उनकी दिनचर्या क्या थी।

3. मारे गए तीनों लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड क्या था। पाकिस्तान से कोई संबंध तो नहीं था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में कैद सभी को वापस लाने का प्रयास कर रहा केंद्र

4. देरी से क्यों दी गई एनकाउंटर की सूचना। राजस्थान की पुलिस को एनकाउंटर की खबर एक घंटे बाद दी गई थी लेकिन अब राजस्थान पुलिस जांच में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती। पुलिस सूत्रों के अनुसार एनकाउंटर की हर संभावना की जांच होगी।

यह भी पढ़ें: गौंडर एनकाडंटर का असर, खिलाड़ी और गायक से गैंगस्टर बने रवि ने किया सरेंडर

chat bot
आपका साथी