गुरु तेग बहादुर जी ने लोगों को प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश दिया : तग्गड़

डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में गुरु तेग बहादुर जी के 400 साल प्रकाश पर्व को समर्पित एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 10:01 PM (IST)
गुरु तेग बहादुर जी ने लोगों को प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश दिया : तग्गड़
गुरु तेग बहादुर जी ने लोगों को प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश दिया : तग्गड़

संस, अबोहर : डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में गुरु तेग बहादुर जी के 400 साल प्रकाश पर्व को समर्पित एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के पंजाबी विभाग के प्रमुख डॉ. परमिदर सिंह तग्गड़ थे। मुख्य वक्ता डॉ. परमिदर सिंह ने गुरु तेग बहादुर जी का परिचय देते हुए कहा कि गुरु बहादुर सिखों के नौवें गुरु हैं। गुरु तेग बहादुर के त्याग और बलिदान के लिए उन्हें हिद की चादर कहा जाता है। इनके जीवन का प्रथम दर्शन यही था कि धर्म का मार्ग सत्य और विजय का मार्ग है शांति, क्षमा, सहनशीलता के गुणों वाले गुरु तेग बहादुर जी ने लोगों को प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश दिया। गुरु तेग बहादुर जी ने देश में धार्मिक स्वतंत्रता के लिए कई कुर्बानियां दी लेकिन वह अपने निश्चय पर हमेशा अडिग रहे। शिष्यों के बलिदान के बाद गुरुदेव बहादुर जी ने अपना शीश बलिदान कर दिया। दिल्ली में शीश गंज गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर जी के उस महान बलिदान की स्मृति को आज भी ताजा कर देता है। विषय इतिहास में धर्म मानवीय मूल्यों आदर्शों एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है। प्रिसिपल डॉ. उर्मिल सेठी व पंजाबी विभाग के डॉ. परमिदर कंबोज ने मुख्य वक्ता डॉ. परमिदर सिंह का तहेदिल से धन्यवाद किया। अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रश्न भी पूछे गए और उनका प्रमुख वक्ता डॉक्टर परमिदर सिंह तग्गड़ जी द्वारा बखूबी जवाब दिया गया। पंजाबी विभाग के प्रमुख रहे।

chat bot
आपका साथी