थाने में घुस हवलदार की वर्दी फाड़ी, दो गिरफ्तार

फाजिल्का : शहर के एक संगठन का प्रधान होने की धौंस जमाते हुए एक व्यक्ति ने सिटी थाने के एक हवलदार के साथ थाने में घुसकर उसके साथ बदसलूकी की और उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने ढाणी ईशर दास निवासी रमेश कुमार उर्फ कालू और गांव घुबाया निवासी भगवान दास को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 10:13 PM (IST)
थाने में घुस हवलदार की वर्दी फाड़ी, दो गिरफ्तार
थाने में घुस हवलदार की वर्दी फाड़ी, दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : शहर के एक संगठन का प्रधान होने की धौंस जमाते हुए एक व्यक्ति ने सिटी थाने के एक हवलदार के साथ थाने में घुसकर उसके साथ बदसलूकी की और उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने ढाणी ईशर दास निवासी रमेश कुमार उर्फ कालू और गांव घुबाया निवासी भगवान दास को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

सिटी थाने के हवलदार हरपाल ¨सह ने बताया कि वह थाने में ड्यूटी पर तैनात थे। तभी रमेश कुमार उर्फ कालू और भगवान दास उसके पास आए और कहने लगे कि उसके भतीजे की बाइक एसएचओ ने सीज की। इस पर उन्होंने उसके साथ ही बदतमीजी करनी शुरू कर दी। हरपाल ¨सह ने आरोप लगाया कि उक्त ने देखते ही देखते उसे कॉलर से पकड़ लिया और कॉलर खींचकर शर्ट फाड़ दी। हवलदार रमेश ने कहा कि वे शहर के एक संगठन से संबंध रखता है अगर पुलिस ने उनके भतीजे की बाइक नहीं छोड़ी तो अच्छा नहीं होगा। ऐसे में थाने में तैनात अन्य स्टाफ के सदस्य भी इकट्ठा हो गए। उन्होंने रमेश कुमार और भगवान दास के ऐसे व्यवहार पर दोनों को पकड़ लिया और एसएचओ को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने दोनों के खिलाफ सरकारी काम में विघन डालने तथा हवलदार की वर्दी फाड़ने का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी