नीलगाय के दो और बछड़े आवारा कुत्तों का बने शिकार

नीलगायों के बछड़ों को ओपन सेंक्चुअरी एरिया में आवारा कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 11:10 PM (IST)
नीलगाय के दो और बछड़े आवारा कुत्तों का बने शिकार
नीलगाय के दो और बछड़े आवारा कुत्तों का बने शिकार

जागरण संवाददाता, अबोहर : नीलगायों के बछड़ों को ओपन सेंक्चुअरी एरिया में आवारा कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं। बीते 24 घंटे में दो और नीलगाय के बछड़ों को कुत्तों ने नोच डाला। इनमें एक बछड़े की मौत हो गई, जबकि दूसरे को रेफर कर दिया गया है। रेसक्यू सेंटर में उपचाराधीन एक अन्य नीलगाय के बछड़े की भी मौत मंगलवार सुबह हो गई।

राजांवाली के राजिंद्र साहू ने विभागीय कर्मचारियों को सूचना दी कि उनके खेत के निकट नीलगाय के बछड़े को कुत्तों ने नोंच दिया है। ब्लॉक अफसर अनीता व वनगार्ड जसपिदर सिंह वहां पहुंचे और घायल बछड़े को जंगली जीव विभाग के बने रेसक्यू सेंटर में दाखिल करवाया। डॉ. अमित नैन ने उसका उपचार किया, लेकिन सुबह उसने दम तोड़ दिया।

इसके अलावा मंगलवार सुबह ही हनुमानगढ़ रोड स्थित ढाणी निराणियां के ओम प्रकाश ने विभाग को सूचना दी कि उनके खेत के निकट भी आवारा कुत्तों ने एक नीलगाय के बछड़े को नोच दिया है। इसे भी इलाज के लिए जंगली जीव विभाग के बने रेसक्यू सेंटर में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे डबवाला कलां रेफर कर दिया गया। कुछ दिन पहले हिम्मतपुरा में घायल हुए नीलगाय के बच्चे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में दो नीलगाय के बछड़ों की मौत हो गई। सोमवार को ही बिश्नोई समाज ने काले हिरण और नीलगाय को आवारा कुत्तों द्वारा नोचे जाने से खफा होकर जंगली जीव रक्षा विभाग के कार्यालय के बाहर धरना लगाया था।

chat bot
आपका साथी