छुंट्टी पर रहे डाक्टर, अस्पताल से निराश हो लौटे मरीज

सरकारी अस्पताल में शनिवार को अधिकतर डाक्टरों व सर्जनों के अवकाश पर होने के कारण दूर दराज से आए मरीजों को बिना इलाज के लिए लौटना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 11:13 PM (IST)
छुंट्टी पर रहे डाक्टर, अस्पताल से निराश हो लौटे मरीज
छुंट्टी पर रहे डाक्टर, अस्पताल से निराश हो लौटे मरीज

संवाद सहयोगी, अबोहर: सरकारी अस्पताल में शनिवार को अधिकतर डाक्टरों व सर्जनों के अवकाश पर होने के कारण दूर दराज से आए मरीजों को बिना इलाज के लिए लौटना पड़ा। वहीं इमरजेंसी में तैनात एकमात्र डाक्टर को सैकडों मरीजों के एक साथ आने से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

अस्पताल के सर्जन डा. गगनदीप सिंह व अमन नागपाल पहले ही अवकाश पर चल रहे थे, जबकि शनिवार को बाल रोग विशेषज्ञ डा. साहब राम, हड्डी रोग माहिर डा. सनमान मांजी और डा. पुल्कित ठठई भी अवकाश पर चले गए, जिससे अस्पताल में दूर दराज से इलाज करवाने पहुंचें मरीजों को निराश लौटना पड़ा। इस दौरान अधिकतर मरीज इमरजेंसी में तैनात डा. शिल्पा के पास पहुंच ग,ए जिस कारण उनके पास भी पूरा दिन मरीजों की लाईन लगी रही। बता दें कि रविवार को छुट्टी है व सोमवार को जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी है ऐसे में दो दिन और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इतने डाक्टरों के एक साथ अवकाश पर होने से जहां मरीज परेशान हुए वहीं मेडीकल बनवाने वाले लोग भी अस्पताल के चक्कर काटते रहे। सबको है छुंट्टी लेने का अधिकार : एसएमओ

एसएमओ डा गगनदीप सिंह ने कहा कि छुट्टी लेने का अधिकार सबको है व अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी डाक्टर छुट्टी ले सकता है व आखिर डाक्टरों का भी परिवार है व उनको काम हो सकता है। जोड़ों के दर्द की नहीं मिली दवा

सरकारी अस्पताल में आए रमेश ने बताया कि वह जोडों के दर्द से परेशान है लेकिन अब उसे डाक्टर से दवा लेने के लिए तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा। बच्चे की नहीं हो पाई जांच

महिला संतोष ने बताया कि वह अपने बच्चे की दवा लेने आई थी लेकिन यहां आकर पता चला कि डाक्टर आज छुट्टी पर हैं व सोमवार तक अस्पताल में छुटिटयां है व डाक्टर मंगलवार को मिल पाएंगे।

chat bot
आपका साथी