डीएवी कॉलेज ने विरासत मेले में में जीते 28 पुरस्कार

डीएवी कॉलेज अबोहर ने युवक एवं विरासत मेले में 28 पुरस्कारों के साथ ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 03:28 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 06:32 AM (IST)
डीएवी कॉलेज ने विरासत मेले में में जीते 28 पुरस्कार
डीएवी कॉलेज ने विरासत मेले में में जीते 28 पुरस्कार

जागरण संवाददाता, अबोहर : डीएवी कॉलेज अबोहर ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की ओर से गुरु नानक कॉलेज फॉर ग‌र्ल्ज, श्री मुक्तसर साहिब में करवाए युवक एवं विरासत मेले में 28 पुरस्कारों के साथ ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मेले में 24 कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया था। इनसे मुकाबला करते हुए डीएवी कॉलेज अबोहर ने 12 पहले, छह दूसरे, आठ तीसरे स्थानों पर कब्जा किया। डीन प्रो. बीएस भुल्लर ने बताया कि संगीत और लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में भजन, भंगड़ा, लुड्डी, तबला तथा व्यक्तिगत रूप में भजन में मन्नत, भंगड़ा में फतेहवीर सिंह, गिद्दे में सिमरजीत कौर ने प्रथम, गिद्दा, ग़•ाल तथा व्यक्तिगत रूप में लुड्डी में रघुबीर सिंह ने दूसरा तथा व्यक्तिगत रूप में भंगड़े में हरमीत सिंह, भजन में साहिबा, ग्रुप सांग में मन्नत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ललित कलाओं में रस्सा वटना में कर्ण, ऑन द स्पॉट पेंटिग में सोनू, स्टिल लाइफ ड्राइंग में सुभाष चंद्र, मेहंदी में सोनिका, इंस्टॉलेशन में पहला, दसूती में दूसरा, परांदा मेकिग में ममता रानी, फुलकारी में गगनदीप, पोस्टर मेकिंग में सोनू कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्टेज प्रतियोगिताओं क्विज, माइम, मिमिक्री में दूसरा, स्किट में तीसरा स्थान अर्जित किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार महाजन ने इस सफलता पर समूह सदस्यों और विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की।

chat bot
आपका साथी