महर्षि दयानंद कालेज का बीएड का नतीजा शानदार

महर्षि दयानंद कालेज आफ एजुकेशन का बीएड प्रथम सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:43 PM (IST)
महर्षि दयानंद कालेज का बीएड का नतीजा शानदार
महर्षि दयानंद कालेज का बीएड का नतीजा शानदार

संस, अबोहर : महर्षि दयानंद कालेज आफ एजुकेशन का बीएड प्रथम सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। कालेज के डायरेक्टर डा. आरपी असीजा ने बताया कि मनदीप कौर व विश्वजीत सामा ने 96.66 फीसद अंक लेकर कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अलावा अंजू सेठी, मोनिका वर्मा व समदिशा ने 96.44 फीसद अंक लेकर दूसरा व डेल्सी हायर, सिमरण ने 96.22 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रिसिपल गीता अरोड़ा ने भावी अध्यापकों, अभिभावकों व स्टाफ को बधाई देते हुए जीवन में इसी तरह मेहनत करने को प्रेरित किया।

ज्योति बीएड कालेज में बीनू चुघ रही पहले स्थान पर संवाद सूत्र, फाजिल्का : ज्योति बीएड कालेज का कक्षा बीएड 2020-22 के विद्यार्थियों का पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित प्रथम सेमेस्टर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रिसिपल डा. अनीता अरोड़ा ने बताया कि बीनू चुघ ने 89.77 फीसद अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान, आस्था ने 89.33 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा पूनम रानी ने 450 में से 400 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अंशिका व सिमरन ने 88.66 फीसद, मुस्कान कामरा, रिजूल व अलीशा ने 88.44 फीसद अंक, रिशु व सीमा ने 88.22 फीसद अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

कालेज के अधिकतर विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कालेज की प्रिसिपल डा. अनीता अरोड़ा, प्रबंधकीय कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र ठकराल, सचिव डा. रोशन लाल ठक्कर और सदस्य रिटायर्ड प्रोफेसर सतपाल गुप्ता तथा सुभाष अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों को उनके शानदार परिणाम पर हार्दिक बधाई दी और उन्हें इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी