शिवालिक स्कूल के बच्चों ने जानी रेलगाड़ी की रफ्तार

शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रफ्तार हाउस के बच्चों को ट्रेन की रफ्तार के बारे में जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 11:14 PM (IST)
शिवालिक स्कूल के बच्चों ने जानी रेलगाड़ी की रफ्तार
शिवालिक स्कूल के बच्चों ने जानी रेलगाड़ी की रफ्तार

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : आलमशाह रोड स्थित शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रफ्तार हाउस के बच्चों को ट्रेन की रफ्तार के बारे में जानकारी दी गई। पहले दिन अध्यापक रमन झांब ने बच्चों को पीटी शो करवाकर उनको मानसिक व शारीरिक रूप से विकास करने के लिए प्रेरित किया। अध्यापक रमन झांब ने अपने हाउस के सभी सदस्यों ऊमा सेठी, बिंदिया शर्मा, सीमा तिन्ना, सपना डोडा, सरिता मोंगा, सुमन लता, ममता शर्मा, नीलम आहूजा, रितु आदि को साथ लेकर विद्यार्थियों को रेलवे स्टेशन फाजिल्का का भ्रमण करवाया। जहां बच्चों ने फिरोजपुर से आए डीओएम एसपी भाटिया से मिलकर ट्रेन के शुरुआती दौर से लेकर अब तक की सारी जानकारी ली। 1853 से लेकर अब तक की सजाई गई अगल-अलग तरह की ट्रेनों की तस्वीरों को देखकर बच्चों ने बहुत कुछ जाना। दिल्ली से विशेष रूप से फाजिल्का पहुंचे जीएम टीपी सिंह के आगमन को लेकर स्टेशन को विशेष रूप से सजाया गया, जो बच्चों के लिए आकर्षक का केंद्र बना। प्रिसिपल सुनीता छाबड़ा व प्रबंधक ऋचा प्रणामी ने कहा कि स्कूल के अध्यापक अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभा रहे हैं और बच्चे भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी