कार की टक्कर से पलटा आटो, चालक की मौत

थाना खुइयां सरवर पुलिस ने कार की टक्कर से आटो के पलटने से हुई आटो चालक की मौत के मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:24 PM (IST)
कार की टक्कर से पलटा आटो, चालक की मौत
कार की टक्कर से पलटा आटो, चालक की मौत

संस, अबोहर : थाना खुइयां सरवर पुलिस ने कार की टक्कर से आटो के पलटने से हुई आटो चालक की मौत के मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव गुमजाल निवासी भाराज पुत्र इंद्रराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 सितंबर को उसका भाई राजपाल आटो लेकर आ रहा था कि पेट्रोल पंप के नजदीक एक कार चालक ने लापरवाही व तेज रफ्तार से आटो को टक्कर मार दी जिससे आटो पलट गया व उसके भाई राजपाल को गंभीर चोटे लगी, जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फर्जी कागजात तैयार करवाकर अपने नाम करवाए प्लाट, केस संस, अबोहर : थानी सिटी-2 की पुलिस ने फर्जी कागजात बनवा प्लाट अपने नाम करवा ठगी करने के आरोप में बाप-बेटे, पत्नी व पुत्रवधू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुरिद्र सिगला पुत्र ठंडी राम निवासी जी ब्लाक श्रीगंगानगर ने पुलिस उच्च अधिकारियों को शिकायत दी थी कि मनोज सिंगव व सुनीता सिंगला उसके भाई-भाभी हैं। आरोपितों ने उसके हिस्से के दो प्लाट, जोकि शांति विहार कालोनी अबोहर में हैं, के फर्जी कागजात तैयार करवा अपने नाम पर रेगुलाइज करवा कर उनके साथ ठगी मारी है। पुलिस ने मनोज सिगला व उसकी पत्नी सुनीता सिगला निवासी अनार गली अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा पुलिस ने बहन के बयानों पर उसके भाई व उसकी भाभी के खिलाफ ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। निशु बाला पुत्री ठंडी राम निवासी काला पत्थर रोड आदित्य माल, आदित्य मोगा शहर इंद्रापुरम यूपी ने पुलिस उच्च अधिकारियों को शिकायत दी थी कि 9 अप्रैल 2019 से 28 फरवरी 2021 के बीच सत्य नारायण सिगला व उसकी पत्नी रुकमा देवी निवासी सेक्टर 48 सोना रोड गुड़गाव हरियाणा ने शांति विहार कालोनी ने अबोहर में स्थित उसके हिस्से के दो प्लाट फर्जी कागजात तैयार कर अपने नाम रेगुलाइज करवा कर उसके साथ ठगी मारी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी