आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

ऑल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:26 AM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला
आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

संवाद सूत्र, जलालाबाद : ऑल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ब्लॉक जलालाबाद ने पंजाब सरकार की बुरी नीतियों खिलाफ ब्लॉक स्तरीय रोष प्रदर्शन किया गया। यह रोष प्रदर्शन शहीद उद्यम सिंह पार्क से होता हुआ, एफएफ रोड पर मौजूद शहीद उद्यम सिंह चौंक पर पहुंचा, जहां पंजाब सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया। यूनियन प्रधान छिदर कौर ने कहा कि पंजाब सरकार वर्करों व हेल्परों के साथ सौतेली मां वाला व्यवहार कर रही है, जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंजाब सरकार उनको उनका बनता हक नहीं दे रही। जिस कारण वह संघर्ष करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि लगभग एक साल पहले केन्द्र सरकार ने वर्करों व हेल्परों के मानभत्ते में 1500 और 750 रुपए की बढ़ोतरी की थी। लेकिन सरकार ने 1500 की जगह 900 रुपए और 750 की जगह 450 रुपए ही दिए हैं और अपने हिस्से के पैसे नहीं दिए। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के पैसे भी पिछले 2 सालों से नहीं दिए गए और अन्य भी कई फंड रोके हुए हैं। जत्थेबंदी द्वारा पंजाब सरकार के नुमाइंदों, विभाग के मंत्री और डायरेक्टर के साथ बैठक की गई हैं व सरकार के नाम पर मांगपत्र भेजे गए। लेकिन सरकार टस से मस नहीं हुई जिस कारण राज्य भर की 54000 वर्करों व हेल्परों में गुस्से की लहर है। रोष प्रदर्शन दौरान वक्ताओं ने बताया कि जत्थेबंदी द्वारा 4 बड़ी रोष रैलियां उनके हल्के में की जा रही हैं। जहां विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। यह रैलियां जलालाबाद, दाखा, फगवाड़ा व मुकेरियां में की जाएगी। इस मौके रेशमा रानी, सिमरनजीत कौर, नीलम रानी, राम देवी, बलविदर कौर, सुखविदर कौर, इंद्रजीत कौर, रिपी धींगड़ा, अंजू बाला, रजनी, मीनाक्षी, जसविदर कौर, अरविदर कौर, शीतल, राजिदर कौर व अन्य उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी