श्मशानघाट में लगाए फलदार और छायादार पौधे

सीनियर सिटीजन एसोसिएशन सरहिद की ओर से हुमायूंपुर सरहिद श्मशानघाट में पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 12:39 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 12:39 AM (IST)
श्मशानघाट में लगाए फलदार और छायादार पौधे
श्मशानघाट में लगाए फलदार और छायादार पौधे

संवाद सहयोगी, सरहिद :

सीनियर सिटीजन एसोसिएशन सरहिद की ओर से हुमायूंपुर सरहिद श्मशानघाट में 70 छायादार और फलदार पौधे लगाए गए।

एसोसिएशन के प्रधान रामनाथ शर्मा और प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ. दविदर पुरी ने कहा कि पेड़ मनुष्य के लिए बहुत जरूरी हैं और इनके बिना धरती पर जीवन असंभव है। इसलिए प्रत्येक इंसान को पौधे लगाने चाहिए।

उन्होंने बताया कि आज लगाए गए पौधों की संभाल के लिए एक माली की भी ड्यूटी लगाई गई। इस अवसर पर नकेश जिदल, सुभाष, विजय, डॉ. दविदर पुरी, सतपाल पुरी, दविदर वर्मा, प्रो. प्रीतम सिंह, मनदीप सिगला, पवन कुमार, अमरजीत, राधे श्याम सूद, गुलशन राय बॉबी आदि उपस्थित थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी