सफाई सेवकों व सीवरमैनों को स्वस्थ रहने बारे किया जागरूक

सफाई सेवकों और सीवरमैनों को उनके काम व ड्यूटी दौरान अपने आप को तंदरुस्त और स्वस्थ रखने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 06:06 AM (IST)
सफाई सेवकों व सीवरमैनों को स्वस्थ रहने बारे किया जागरूक
सफाई सेवकों व सीवरमैनों को स्वस्थ रहने बारे किया जागरूक

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : नगर कौंसिल मंडी गोबिदगढ़ में नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनांस एंड डवलपमेंट कार्पोरेशन, नई दिल्ली द्वारा सरकार की हिदायतों अनुसार सफाई सेवकों और सीवरमैनों को उनके काम व ड्यूटी दौरान अपने आप को तंदरुस्त और स्वस्थ रखने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे जागरूक किया गया। वर्कशॉप में विनय ठाकुर, विद्या सागर द्वारा समूह मुलाजिमों को उनके अधिकारों बारे अवगत करवाने के साथ सरकार की स्कीमों बारे भी बताया गया। इस अवसर पर कार्यकारी अफसर चरनजीत सिंह, संदीप कुमार, पंकज शौरी, केवल सिंह, हरप्रीत सिंह, दविदर सिंह, अजय, निदी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी