अयोध्या लौटने के साथ ही श्रीराम का राजतिलक कर रामलीला हुई संपन्न

सरहिद की विभिन्न विभिन्न स्टेजों पर गत दिनों से चली आ रही श्रीरामलीला श्री राम चंद्र जी के वनवास पूरा कर अयोध्या लौटने पर उनको राज तिलक करने के साथ ही संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:46 PM (IST)
अयोध्या लौटने के साथ ही श्रीराम का 
राजतिलक कर रामलीला हुई संपन्न
अयोध्या लौटने के साथ ही श्रीराम का राजतिलक कर रामलीला हुई संपन्न

संवाद सहयोगी, सरहिद : सरहिद की विभिन्न विभिन्न स्टेजों पर गत दिनों से चली आ रही श्रीरामलीला श्री राम चंद्र जी के वनवास पूरा कर अयोध्या लौटने पर उनको राज तिलक करने के साथ ही संपन्न हो गई। मुख्य स्टेजों पर सभी क्लबों द्वारा दिए गए श्री रामायण के संदेश ने जहां बड़ों को एक नई राह दिखाई वही श्रीरामलीला देखने के लिए पहुंचे छोटे बच्चों को भी भक्ति व अपने धर्म प्रति आस्था रखने के लिए प्रेरित किया। नगर कौंसिल स्टेज पर श्रीरामलीला के मंचन दौरान क्लब के सीनियर सदस्य सतपाल पुरी ने कहा कि बच्चों में धर्म प्रति आस्था पैदा किया जाना जरूरी है, जिसको लेकर समय समय पर धार्मिक आयोजन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथों से मिलने वाले ज्ञान के साथ साथ प्रत्यक्ष रूप से मिलने वाला ज्ञान उनके मनों पर अपनी छाप जरूर छोड़ता हैं। जिसके बाद सभी क्लबों की ओर से श्रीरामलीला के मंचन के दौरान विभिन्न रोल अदा करने वाले सभी कलाकारों तथा स्टेज के पीछे रहते हुए सेवा निभाने वाले सभी सेवादारों को भी सम्मानित किया गया। जिसके बाद प्रभु श्री राम जी को राजतिलक उपरांत आरती की गई तथा प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब के अध्यक्ष मोहनजीत पटवारी ने सभी शहर के लोगों का आभार भी जताया जिन्होंने श्री रामलीला के मंचन को लेकर आर्थिक अनुदान के साथ सहयोग दिया था।

chat bot
आपका साथी