कैदी ने कपड़ा व्यापारी से मांगी तीन लाख की रंगदारी, दोस्त काबू

सरदूलगढ़ के कपड़े व्यापारी से फरीदकोट जेल में सजायफ्ता कैदी ने फोन तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 01:47 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:30 AM (IST)
कैदी ने कपड़ा व्यापारी से मांगी तीन लाख की रंगदारी, दोस्त काबू
कैदी ने कपड़ा व्यापारी से मांगी तीन लाख की रंगदारी, दोस्त काबू

संस,सरदूलगढ़ : सरदूलगढ़ के कपड़े व्यापारी से फरीदकोट जेल में सजायफ्ता कैदी ने फोन तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने कैदी गगनजीत के दोस्त प्रगट सिंह को काबू कर लिया।

डीएसपी सरदूलगढ़ संजीव गोयल ने बताया कि जेल में बंद कैदी तथा उसका दोस्त प्रगट सिंह दोनों ही सरदूलगढ़ के निवासी है। दोनों के घर पास पास ही हैं। कैदी गगनजीत और प्रगट की आपस में दोस्ती है। जिसके तहत कैदी ने प्रगट के जरिए शहर के व्यापारी से 15 हजार रुपये मंगवाए और उक्त मांग पूरी होने के बाद तीन लाख रुपये की ओर मांग की। वह फरीदकोट जेल में अमृतसर में हुई एक किडनैपकिग के मामले में सजा भुगत रहा है। सोमवार को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर सरदूलगढ़ में कैदी से पूछताछ की जाएगी। फरीदकोट जेल में बीस साल की सजा काट रहे गगनजीत ने शहर निवासी कपड़ा व्यापारी डीसी जैन को फरीदकोट जेल से फोन किया व कहा कि मेरा आदमी आपके पास आएगा उसे 15 हजार रुपये दे देना, जिस पर कपड़ा व्यापारी ने सरदूलगढ़ के बसस्टैंड पर पहुंचे स्थानीय शहर निवासी प्रगट सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह, वार्ड नंबर चार सरदूलगढ़ को नकद 15 हजार रुपये दे दिए। एक हफ्ते बाद फिर से कैदी ने फिर से व्यापारी को फोन पर तीन लाख रुपये की मांग की, जिस पर व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। जिसकी पुलिस ने जांच कर प्रगट सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी सरदूलगढ़ को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। जिसने कहा कि उसने 15 हजार रुपये गगनजीत के खाते में पेटीएम के जरिए ट्रांसफर कर दिए है। पुलिस ने थाना सरदूलगढ़ में मामला दर्ज कर प्रगट सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है और गगनजीत को पूछताछ के लिए अदालत से मंजूरी लेकर सरदूलगढ़ थाना में लाया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी