लायंस क्लब ने करवाया लायन क्वेस्ट

लायंस क्लब ने लायंस मॉडल स्कूल में दो दिवसीय लायन क्वेस्ट प्रोग्राम करवाया। इसका शुभारंभ जिला 321एफ के जिला वाइस गवर्नर लायन एनके गर्ग तथा जिला गवर्नर एमजेएफ लायन गोपाल कृष्ण शर्मा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:14 AM (IST)
लायंस क्लब ने करवाया लायन क्वेस्ट
लायंस क्लब ने करवाया लायन क्वेस्ट

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : लायंस क्लब ने लायंस मॉडल स्कूल में दो दिवसीय लायन क्वेस्ट प्रोग्राम करवाया। इसका शुभारंभ जिला 321एफ के जिला वाइस गवर्नर लायन एनके गर्ग तथा जिला गवर्नर एमजेएफ लायन गोपाल कृष्ण शर्मा ने किया। जबकि लायन क्वेस्ट ऑफ इंडिया की सीनियर फैकल्टी लॉयन निधि नागरथ ने विशेष रूप से शिरकत की। इस दौरान निधि नागरथ ने इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले अध्यापक व अध्यापिकाओं को विद्यार्थियों के मानसिक व आत्मिक उत्थान कैसे किया जाए तथा उन्हें भारत का श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लिए बहुत ही व्यावहारिक रूप से बताया। प्रोग्राम में भाग लेना उनके जीवन का सुनहरा पल था तथा इसकी वजह से उनके जीवन में बहुत ही पाजिटिव बदलाव आएंगे। दूसरे दिन मल्टीपल कौंसिल चेयरपर्सन क्वेस्ट एमजेफ लॉयन आरके मेहता व जिला चेयरपर्सन क्वेस्ट लायन आरपी बंसल विशेष रूप से शामिल हुए। मेहता ने बताया कि यह प्रोग्राम 150 देशों में लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इस अवसर पर लॉयन रविदर सग्गर, एमजेएफ लॉयन सुरेश गुप्ता, प्रिसिपल प्रेमलता, एमजेफ लॉयन राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी