11 दिनों बाद भरा गया भूमि कटाव, हरियाणा और राजस्थान में पानी की किल्लत दूर

भाखड़ा सरहिद नहर में शहजादपुर गांव के पास 12 अक्टूबर को हुए भूमि के कटाव को विभाग ने 11 दिनों में भरा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 11:33 PM (IST)
11 दिनों बाद भरा गया भूमि कटाव, हरियाणा और राजस्थान में पानी की किल्लत दूर
11 दिनों बाद भरा गया भूमि कटाव, हरियाणा और राजस्थान में पानी की किल्लत दूर

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : भाखड़ा सरहिद नहर में शहजादपुर गांव के पास 12 अक्टूबर को हुए भूमि के कटाव को विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद 11 दिनों में भरा। इसके बाद भाखड़ा डैम से नहर में पानी की मात्रा बढ़ाते हुए नौ हजार क्यूसिक के करीब कर दी गई। अब पानी की मात्रा बढ़ाने से हरियाणा व राजस्थान में चल रही पानी की किल्लत दूर होगी।

एक्सईएन चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि नहर में भूमि कटाव 25 फीट गहराई और 50 फीट चौड़ाई में था, जिसे क्रेट्स से भरा गया है। विभाग को इसमें सफलता मिली है और नहर में पानी बढ़ा दिया गया है। नहर में पानी बढ़ाने के बाद राजस्थान के भाद्रा (हनुमानगढ़) से विधायक बलवान पुनिया ने कहा कि अब उन्हें कुछ राहत मिलेगी। बहुत सारे इलाकों में दस दिन तक लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिला। खारे पानी लोगों को पीना पड़ा। खेतीबाड़ी का काम तो पूरी तरह से ही ठप हो गया था। हरियाणा नहरी विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ वहां के सियासतदानों ने भी राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी