चैस में रामप्रकाश ने जीता 6100 का ईनाम

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : श्री साहिब दयाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से करवाया गया साहिब दया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 05:21 PM (IST)
चैस में रामप्रकाश ने जीता 6100 का ईनाम
चैस में रामप्रकाश ने जीता 6100 का ईनाम

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : श्री साहिब दयाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से करवाया गया साहिब दयाल ओपन चैस टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया। माई अन्नती धर्मशाला में हुए मुकाबलों में रामप्रकाश ने पहला स्थान हासिल कर 6100 रुपए नगद व ट्राफी जीती। जबकि अनुज बंसल 3500 का इनाम जीत दूसरे स्थान पर तथा अमनप्रीत सिंह 2500 रुपए का नगद इनाम जीत तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 14 लड़कों के मुकाबलों में निखिल चहल पहले, अर्शित धीगड़ा दूसरे तथा पूर्व कदियान तीसरे स्थान पर रहे, जबकि लड़कियों में कनक शर्मा पहले, हरनूर कौर दूसरे तथा निहारिका सिंगला को तीसरा स्थान मिला। इसके अलाव 15 दूसरे जूनियर खिलाडिय़ों को ट्राफी व टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। विधायक कुलजीत सिंह नागरा विशेष तौर पर पहुंचे तथा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। विजेताओं को इनाम देते हुए समाज सेवी व उद्योगपति गोपाल बिंभरा ने कहा कि चैस एक दिमागी खेल है तथा इससे दिमाग की पूरी कसरत होती है। साहिब दयाल मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर नरिंदर कुमार सूद ने बताया कि दो दिवसीय मुकाबलों में विभिन्न राज्यों से 82 खिलाड़ी शामिल थे। इस मौके प्रदेश काग्रेस सचिव सुभाष सूद व गुरसतिंदर सिंह जल्ला, पंजाब चैस एसोसियेशन के चेयरमैन व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रमजीत सिंह संधू, भारत भूष्ण, सतीश कुमार, गगन सूद, नितिन सूद, अमृतपाल सिंह नीटू, हल्का यूथ काग्रेस अध्यक्ष परमिन्द्र सिंह नोनी, सुधीर सूद के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी