साढ़े 13 हजार डेपो नशे पर लगाएंगे अंकुश : डीसी

पंजाब में नशे पर शिकंजा कसने के पंजाब सरकार प्रयासरत है। सरकार की डेपो मुहिम के तहत जिले भर में नशे की समस्या को बड़े स्तर पर हल किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 04:10 PM (IST)
साढ़े 13 हजार डेपो नशे पर लगाएंगे अंकुश : डीसी
साढ़े 13 हजार डेपो नशे पर लगाएंगे अंकुश : डीसी

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब में नशे पर शिकंजा कसने के पंजाब सरकार प्रयासरत है। सरकार की डेपो मुहिम के तहत जिले भर में नशे की समस्या को बड़े स्तर पर हल किया जा रहा है।

डीसी प्रशांत कुमार गोयल ने बताया कि पूरे जिले में जनवरी 2019 तक 13,625 डेपो रजिस्टर्ड किये गए हैं। इनमें जिला परिषद सदस्य, ब्लाक समिति मेंबर, गांवों के पंच और सरपंच भी शामिल हैं जिनकी संख्या 2466 है। पंजाब सरकार नशा पीड़ितों का इलाज सरकारी नशा छुडाओ केंद्रों और ओट क्लीनिक में मुफ्त किया जाता है और जब भी कहीं किसी डेपो को नशा पीडित के बारे में पता चलता है तो नशा पीड़ित और उसके परिवार को सरलता के साथ समझा कर इलाज के लिए तैयार करते हैं।

उन्होंने बताया कि लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थान पर सेमीनार भी करवाए जा रहे हैं और डेपो तहत तू मेरा बॅडी प्रोग्राम सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 17,894 बडी ग्रुप और 2814 सीनियर बॅडी नियुक्त किए जा चुके हैं। इसमें सरकारी और प्राईवेट स्कूलों कालेजों व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों और अध्यापकों को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी